5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीमान पहिले मतदान फिर जलपान : डा. दिनेश शर्मा

हमेशा आपके बीच रहने वाले ईमानदार जनसेवक डा. नीरज बोरा को एक लाख से ज्यादा मतों से विजयी बनाकर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भेजें। चौक क्षेत्र में हुई जनसम्पर्क यात्रा के दौरान भाजपा नेता पंकज सिंह और प्रत्याशी डा. नीरज बोरा को व्यापारी नेता अजीत अग्रवाल ने पगड़ी बांध कर स्वागत किया। पुलवामा चौकी से सोंधी टोला, फूल वाली गली, सर्राफा बाजार में जगह जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 18, 2022

श्रीमान  पहिले मतदान फिर जलपान : डा. दिनेश शर्मा

श्रीमान पहिले मतदान फिर जलपान : डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ, जैसे जैसे मतदान की बेला निकट आ रही है, वैसे वैसे भाजपा के रणनीतिकार एवं वरिष्ठ नेता अपने प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने में पूरा दमखम लगाते दिख रहे हैं। शुक्रवार को लखनऊ उत्तर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. नीरज बोरा के समर्थन में जहां नोएडा विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने चौक की गलियों में पदयात्रा कर समर्थन जुटाया वहीं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी उत्तर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

अलीगंज के सेक्टर क्यू चौराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति का आह्वान करते हुए शर्मा ने शत-प्रतिशत मतदान की संकल्पना को साकार करने के लिए घर के सदस्यों को कहें कि श्रीमान, पहले मतदान फिर जलपान। उन्होंने कहा कि सुख-दुख में हमेशा आपके बीच रहने वाले ईमानदार जनसेवक डा. नीरज बोरा को एक लाख से ज्यादा मतों से विजयी बनाकर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भेजें। चौक क्षेत्र में हुई जनसम्पर्क यात्रा के दौरान भाजपा नेता पंकज सिंह और प्रत्याशी डा. नीरज बोरा को व्यापारी नेता अजीत अग्रवाल ने पगड़ी बांध कर स्वागत किया। पुलवामा चौकी से सोंधी टोला, फूल वाली गली, सर्राफा बाजार में जगह जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

समाजसेविका बिन्दु बोरा ने गुडम्बा थाने के पीछे, मोहिबुल्लापुर के इन्दलगंज सहित अन्य क्षेत्रों में सम्पर्क किया। वहीं महर्षि विद्या मन्दिर के शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित कर सुशासन व विकास के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। वहीं वत्सल बोरा ने मोहिबुल्लापुर गांव और लोहरामऊ में जनसम्पर्क किया।

मराठी समाज, ज़री व्यापार मण्डल सहित कई संगठन साथ आये

निरन्तर मिल रहे समर्थन के क्रम में शुक्रवार को लखनऊ ज़री व्यापार मण्डल, मराठा समाज सहित अन्य कई संगठनों ने डा. नीरज बोरा को समर्थन दिया। लखनऊ जरी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष कुमार जैन, उपाध्यक्ष मुजम्मिल अहमद, महामंत्री समीर कुरैशी, अंकित जैन सहित अन्य ने जरी-गोटा व्यापारियों को संरक्षण देने के लिए डा. नीरज बोरा के प्रति कृतज्ञता जताई और उन्हें भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।
ठाकुरगंज में मराठी समाज ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू का अभिनन्दन करते हुए डा. बोरा को खुला समर्थन देने की घोषणा की। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष डा. गोविन्द कुलकर्णी, अ.भा.ब्राह्मण महासभा (रा.) के पं. राजेन्द्र त्रिपाठी, हलवाई वैश्य महासभा, साहू वैश्य महासभा समेत समाज के विभिन्न घटकों का समर्थन भी पूर्व में प्राप्त हुआ है। वहीं जूनियर आर्टिस्ट एशोसिएशन सदस्यों द्वारा भाजपा ग्रहण करने के उपरान्त अध्यक्ष उमा मिश्रा ने लखनऊ उत्तर में डा. नीरज बोरा के लिए प्रचार तेज कर दिया।

नींव रखी है तो महल भी बनेगा

दीनदयाल नगर खदरा में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि यह जरुरी नहीं कि हर बैठक व पदयात्रा में प्रत्याशी पहुंचे। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्त्ता स्वयं को प्रत्याशी समझकर कार्य करे। पं. ओंकारनाथ मिश्र शास्त्री के आवास पर हुई बैठक में प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने क्षेत्रीय विकास के संकल्प को दुहराया। महन्त धर्मेन्द्र दास ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। नींव रखी है तो महल भी बनेगा काव्य पंक्ति सुनाते हुए कहा कि जिन कामों की योजना बनी है और शुरूआत हुई है वह शीघ्र पूरे होंगे।