2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्तार अंसारी की तरह पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का गैंग रजिस्टर्ड

गैंग को रजिस्टर्ड करने की संस्तुति की गई थी। बताया गया कि गिरोह कई तरह की घटना करता है और इन पर प्रभावी नियंत्रण जरूरी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 30, 2023

पुलिस ने शुरू की घेराबंदी

पुलिस ने शुरू की घेराबंदी

पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की तरह पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी का गिरोह प्रदेश स्तर पर रजिस्टर्ड कर दिया गया है। हाजी याकूब के गैंग को मेरठ पुलिस ने डी-144 नंबर दिया है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण पर जारी हुआ डाक टिकट

हाजी याकूब के गैंग को परिवार का स्पोर्ट

इस गिरोह में याकूब के दोनों बेटों, पत्नी और मैनेजर समेत छह लोगों के नाम हैं। पुलिस अन्य मामलों में भी हाजी याकूब की घेराबंदी कर रही है। करीब 12 साल पहले सिपाही से मारपीट के मामले में भी मेरठ पुलिस हाजी याकूब के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बीजेपी की राह पर, निकाय चुनाव जिताने के लिए बड़े नेताओं को दी जिम्मेदारी

पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर भेजी

इस मामले में सीओ कोतवाली की ओर से रिपोर्ट बनाकर एसएसपी मेरठ को पिछले दिनों भेजी गई थी। गैंग को रजिस्टर्ड करने की संस्तुति की गई थी। बताया गया कि गिरोह कई तरह की घटना करता है और इन पर प्रभावी नियंत्रण जरूरी है।


मेरठ पुलिस ने शातिर अपराधी घोषित किया

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन निवासी 113 मस्जिद तेलियान सराय बहलीम कोतवाली को मेरठ पुलिस ने शातिर अपराधी घोषित किया है। बताया गया है कि याकूब कुरैशी प्रदेश स्तर पर माफिया घोषित है। यह भी बताया गया कि हाजी याकूब ने गैंग बनाकर आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए मीट का अवैध कारोबार किया है, जो गंभीर अपराध है।