
कहीं अक्षरधाम मंदिर थीम तो कहीं 52.5 फुट ऊँचा शिवलिंग, अलीगंज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम का पंडाल, मुंबई से आएंगे तलवारबाज योद्धा (फोटो सोर्स : Social Media / Whatsapp)
Ganesh Utsav Celebration: इस बार राजधानी में गणेशोत्सव भव्यता और विविधता का अद्भुत संगम लेकर आ रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में स्थापित होने वाले गणपति पंडाल न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र होंगे, बल्कि अपनी अनोखी थीम और विशाल संरचना से भी लोगों को आकर्षित करेंगे। सबसे खास तैयारियों में से एक है झूलेलाल वाटिका में तैयार हो रहा अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बना भव्य पंडाल। इस पंडाल में भक्तों को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर जैसी भव्यता का अनुभव होगा और वहीं विराजमान होंगे विघ्नहर्ता गणपति। आयोजकों का दावा है कि यह पंडाल न केवल राजधानी बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनेगा।
आयोजन समिति के संरक्षक भारत भूषण ने बताया कि गणेश उत्सव का आयोजन 27 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा। समिति के महामंत्री सतीश चंद्र अग्रवाल के अनुसार, इस पंडाल को तैयार करने के लिए कोलकाता से 21 अनुभवी कारीगर एक महीने से लगातार काम कर रहे हैं।समिति अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि पंडाल की चौड़ाई 100 फुट, लंबाई 150 फुट और ऊँचाई लगभग 75 से 80 फुट होगी। इसमें लक्ष्मी नारायण मंदिर की भव्यता का अनुभव भी होगा, जिससे श्रद्धालु अपने शहर में ही भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देख पाएंगे।
पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज में इस बार गणेश पंडाल शिवलिंग के आकार में तैयार हो रहा है, जिसकी ऊँचाई 52.5 फुट होगी। आयोजक प्रतीक सिन्हा और आलोक आचार्य ने बताया कि यह संरचना एशिया और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास रहेगा, क्योंकि इतने ऊँचे शिवलिंग के आकार का पंडाल देश में कहीं और नहीं है। यहाँ भी पंडाल की सजावट के लिए कोलकाता से आए कारीगर बांस और कपड़े का उपयोग कर रहे हैं। गणेश उत्सव 27 अगस्त से 5 सितंबर तक मनाया जाएगा।
राजा गणेश पूजा सेवा समिति अलीगंज की ओर से 13वां श्री गणेश जन्मोत्सव 27 से 31 अगस्त तक गुलाब वाटिका अपार्टमेंट में आयोजित होगा। समिति अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल और महामंत्री शरद तिवारी के अनुसार, इस बार का पंडाल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर तैयार किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि कोलकाता के एक दर्जन कारीगर 20 दिनों से इस पंडाल को सजाने में लगे हुए हैं। थीम के अनुसार पंडाल में विशेष सजावट और संदेश दिए जाएंगे।
मराठी समाज उत्तर प्रदेश द्वारा चौक में आयोजित होने वाला गणेशोत्सव इस बार और भी खास होगा। श्री गणेश उत्सव मंडल चौक की ओर से राम मनोहर लोहिया लॉन में आयोजित 40वें गणेशोत्सव में पहली बार मुंबई के मर्दानी अखाड़ा और बहुउद्देशीय सेवा संस्था के युवा तलवारबाजी और शस्त्र प्रदर्शन करेंगे। मराठी समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पाटिल ने बताया कि वर्ष 1985 में शुरू हुआ यह उत्सव लगातार भव्यता प्राप्त कर रहा है। अध्यक्ष विकास पाटिल और वरिष्ठ महामंत्री सचिन ने कहा कि शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज के समय के शस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहाँ बप्पा की इको-फ्रेंडली प्रतिमा मुंबई से लाई जाएगी, और उत्सव 27 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा।
लखनऊ में इस बार गणेशोत्सव सिर्फ आस्था का नहीं बल्कि भव्यता, थीम और रिकॉर्ड बनाने की होड़ का भी केंद्र बन रहा है। अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बना विशाल पंडाल, 52.5 फुट का शिवलिंग पंडाल और तलवारबाजी के लाइव प्रदर्शन जैसी अनोखी झलकियाँ राजधानीवासियों को सालों तक याद रहेंगी। आयोजकों का कहना है कि सभी पंडाल इको-फ्रेंडली सामग्री से बनाए जा रहे हैं ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। साथ ही भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस व स्वयंसेवकों की टीम तैनात रहेगी।
Published on:
24 Aug 2025 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
