9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश बनी आफत: गंगा, सरयू, शारदा और गंडक नदी लाल निशान के करीब, 24 घंटों में 4 मौतें

बारिश बनी आफत: यूपी में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा नदी पहले ही खतरे के निशान को पार कर चुकी है और अब सरयू, शारदा और गंडक नदियां भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई हैं। नदियों में पानी का तेज बहाव देखते हुए इनके खतरे के […]

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 04, 2024

Uttar Pradesh government

Uttar Pradesh government

बारिश बनी आफत: यूपी में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा नदी पहले ही खतरे के निशान को पार कर चुकी है और अब सरयू, शारदा और गंडक नदियां भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई हैं। नदियों में पानी का तेज बहाव देखते हुए इनके खतरे के निशान को पार करने की संभावना बनी हुई है। बाढ़ के कारण पिछले चौबीस घंटों में कुल 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: तबादला एक्सप्रेस: 2 IAS और कई PCS अधिकारियों के तबादले

बाढ़ का कहर

अब तक राज्य के 27 जिलों की 78 तहसीलों की 1.60 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है। 149 गांव जलमग्न हो गए हैं। प्रयागराज, बांदा और चित्रकूट में अगले चौबीस घंटों में बाढ़ का पानी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बाढ़ के चलते सरकार ने कुल 17 लोगों के मरने की पुष्टि की है और प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain: उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली और भीषण बारिश से तबाही, 38 लोगों की मौत

सुरक्षित स्थानों पर भेजी गई आबादी

प्रभावित जिलों की लगभग सत्रह हजार आबादी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बदायूं में कचलाब्रिज के पास गंगा नदी 162.91 मीटर के खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी के पलिया कलां और बाराबंकी के एल्गिन बैराज में शारदा नदी, अयोध्या और बलिया में सरयू नदी भी खतरे के निशान से कुछ इंच की दूरी पर हैं।

यह भी पढ़ें: UP Heavy Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून की स्थिति: बारिश का पूर्वानुमान कमजोर, तापमान में उतार-चढ़ाव