19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर बड़ा अपडेट; रूट मैप देखकर घर से निकलें, लखनऊ में दो दिन बंद रहेंगे ये रास्ते

Holi Celebration in UP: होलिका दहन और शोभा यात्रा को देखते हुए लखनऊ के कई मार्ग हुए बंद, घर से निकलते समय रखें सावधानी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 23, 2024

Lucknow traffic changes

Lucknow traffic changes

Lucknow Traffic Updates: लखनऊ में होली के उत्सव के दौरान यातायात मार्गों में परिवर्तन किया जा रहा है। इस संदर्भ में, 24 मार्च की शाम छह बजे से सभी यातायात मार्ग होलिका दहन की समाप्ति और 25 मार्च की सुबह नौ बजे तक कुछ जगहों पर यातायात मार्गों में परिवर्तन किया जाएगा। इससे लोगों को समय पर तैयारी करने और अनिवार्य यात्राओं को पूरा करने के लिए अवसर मिलेगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो, सभी लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए।


कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से सामान्य यातायात का मार्ग नजीराबाद चौराहे की ओर बंद हो जाएगा। इसके बजाय, लोग कैसरबाग बस अड्डा या लाटूश रोड की ओर दिशा ले सकते हैं ताकि वे अपने गन्तव्य को पहुँच सकें। छतरी वाला चौराहा (सकरी सेंटर) से भी सामान्य यातायात का मार्ग नजीराबाद चौराहे की ओर बंद होगा। यहां से भी लोग पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड की ओर दिशा ले सकेंगे ताकि वे अपने गंतव्य को पहुँच सकें। यह बदलाव यातायात को सुगम बनाने और होली के उत्सव के दौरान अधिक असुविधा से बचाने के लिए किया गया है।

गुइन रोड चौराहे से सामान्य यातायात का मार्ग नजीराबाद चौराहे की ओर बंद होगा। लोग इससे बाहर निकलकर वाहन स्वामी पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा की ओर दिशा ले सकते हैं ताकि वे अपने गन्तव्य को पहुँच सकें। ख्याली गंज तिराहा से भी सामान्य यातायात का मार्ग नजीराबाद चौराहे की ओर बंद होगा। इससे लोगों को यात्रा के लिए कैसरबाग बस अड्डा गुइन रोड, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा की ओर दिशा लेनी होगी ताकि वे अपने गन्तव्य को पहुँच सकें।

यह भी पढ़े : Ram Mandir : अयोध्या में रिश्वत से हो रहे प्रभु राम के दर्शन, प्रशासन अलर्ट

यह बदलाव यातायात को सुगम बनाने और लोगों को होली के दौरान अधिक आराम से यात्रा करने में मदद करेगा। इसके अलावा श्रीराम रोड तिराहा कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात चौक चौराहे पर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह यातायात घंटाघर रूमी गेट चौकी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चौक चौराहे से सामान्य यातायात कोनेश्वर चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रूमी गेट चौराहा घंटाघर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

यदि जुलूस एवं शोभायात्रा के दौरान किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति उत्पन्न होती है, तो प्रतिबंधित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस और शोभायात्रा के दौरान अनुमन्य रहने का प्रावधान होगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। यह सुनिश्चित करेगा कि जरूरी सेवाएं और वाहन अपने गंतव्य पर सुरक्षित तरीके से पहुँचें और किसी भी आपात स्थिति का तत्काल समाधान हो।