8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Price Today: सोना ₹85,725 पर पहुंचा, चांदी भी हुई महंगी—जानें लेटेस्ट रेट और बढ़ोतरी के कारण

Gold Rate: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹471 बढ़कर ₹85,725 तक पहुंच गया, जबकि चांदी ₹95,959 प्रति किलो पर बिक रही है। जानिए मुख्य शहरों में ताजा रेट, दाम बढ़ने के कारण और इस साल 90,000 तक पहुंचने का अनुमान।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 18, 2025

गोल्ड-सिल्वर के दाम में उछाल, आज के ताजा भाव

गोल्ड-सिल्वर के दाम में उछाल, आज के ताजा भाव

Gold Price Update: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹471 महंगा होकर ₹85,725 पर पहुंच गया। इससे पहले यह ₹85,254 था। . चांदी के दाम में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक किलो चांदी की कीमत ₹13 बढ़कर ₹95,959 प्रति किलो हो गई है। इससे पहले इसका दाम ₹95,946 प्रति किलो था। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई ₹99,151 प्रति किलो पर बनाया था।

यह भी पढ़ें: सोने की कीमतों में भारी गिरावट: 22 और 24 कैरेट के ताजा रेट जानें

महानगरों में सोने की कीमत (₹ प्रति 10 ग्राम)

शहर22 कैरेट गोल्ड24 कैरेट गोल्ड
दिल्ली₹79,850₹87,100
मुंबई₹79,700₹86,950
कोलकाता₹79,700₹86,950
चेन्नई₹79,700₹86,950
भोपाल₹79,750₹87,000

लखनऊ मंडल में सोने और चांदी के ताजे दाम (18 फरवरी 2025)

सोना

10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम: ₹79,750

10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम: ₹87,000

चांदी

1 किलो चांदी का दाम: ₹95,959

1 जनवरी से अब तक सोने में ₹9,563 की बढ़त

. इस साल की शुरुआत से सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखा गया है।

.1 जनवरी 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹76,162 था जो अब ₹85,725 हो गया है। यानी ₹9,563 की बढ़त।
.चांदी 1 जनवरी को ₹86,017 प्रति किलो थी, जो अब ₹95,959 तक पहुंच चुकी है। यानी ₹9,942 का इजाफा।
.सोने की कीमतों में तेजी के 4 बड़े कारण

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में मौतों पर सपा विधायकों का विधानसभा में जोरदार प्रदर्शन

अमेरिका में चुनाव और जियो-पॉलिटिकल टेंशन

अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव हैं और डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है।
रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध की वजह से निवेशक सोने को सेफ हैवन एसेट के रूप में देख रहे हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

पिछले कुछ हफ्तों में डॉलर मजबूत हुआ, जिससे भारतीय रुपये में गिरावट आई।
कमजोर रुपया सीधे सोने की कीमतों को ऊपर धकेलता है क्योंकि भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है।

यह भी पढ़ें: UP में शराब की दुकान खोलने की प्रक्रिया अब हुई आसान, Yogi सरकार ने शुरू किया ई-लाटरी आवेदन का नया तरीका

महंगाई दर में इजाफा

  • अमेरिका और भारत समेत कई देशों में महंगाई बढ़ी है, जिससे लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं।
  • ब्याज दरों में संभावित कटौती की अटकलों के कारण भी गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और ETF निवेश में बढ़ोतरी

  • वैश्विक शेयर बाजारों में हाल ही में तेजी से उतार-चढ़ाव आया है, जिससे निवेशकों ने सोने की ओर रुख किया।
  • गोल्ड ETF (Exchange Traded Funds) में भी भारी निवेश देखा गया, जिससे मांग बढ़ गई।
  • क्या इस साल सोना ₹90,000 तक पहुंचेगा?केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, सोने की कीमतें 90,000 तक पहुंच सकती हैं।
  • ब्याज दरों में कटौती,वैश्विक अनिश्चितता,चीन-भारत जैसे देशों में गोल्ड की बढ़ती मांग,गोल्ड ETF में निवेश बढ़ना—ये सभी कारण इसे 90,000 तक पहुंचा सकते हैं।हालांकि, निवेशकों को उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सदन की कार्यवाही में सकारात्मक योगदान की उम्मीद जताई

सोना-चांदी खरीदने से पहले ये बातें ध्यान रखें

  • प्योरिटी जांचें – हमेशा BIS हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदें।
  • मेकिंग चार्जेस पर ध्यान दें – अलग-अलग दुकानों पर मेकिंग चार्ज अलग होता है।
  • किसान और त्योहारी सीजन में कीमतें बढ़ सकती हैं – हर साल फसल कटाई के बाद और दीवाली-धनतेरस पर सोने की मांग बढ़ती है।
  • ईएमआई या डिजिटल गोल्ड खरीदें – अगर एक साथ ज्यादा रकम खर्च नहीं करना चाहते तो डिजिटल गोल्ड या गोल्ड ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं।