खुशखबरी: खत्म हुआ इंताजार, छात्रों के खाते में इस दिन आएगी स्कॉलरशिप
लखनऊPublished: Oct 16, 2022 10:47:25 am
प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पंसख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को इस बार 28 दिसंबर और अगले साल 24 फरवरी को स्कॉलरशिप की राशि भेजी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में स्कॉलरशिप (Scholarship) का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) की तरफ से स्कॉलरशिप भेजने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। जिसके हिसाब से प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पंसख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को इस बार 28 दिसम्बर और फिर अगले साल 24 फरवरी को स्कॉलरशिप और फीस भरपाई की राशि भेजी जाएगी। यह राशि छात्र-छात्राओं के खाते में सीधे भेजी जाएगी। बता दें कि अभी तक छात्रों को 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को स्कॉलरशिप दी जाती थी लेकिन इस बार भेजे जाने की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी समाज कल्याण विभाग की ओर से दी गई है।