2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर के डीएम का प्रमोशन, देवी पाटन के मंडलायुक्त बने, 37 आईएएस और बदले

के विजयेंद्र पांडियन को गोरखपुर का नया डीएम बनाया गया है।  

2 min read
Google source verification
Gorakhpur DM promoted

लखनऊ. गोरखपुर लोकसभा के उप चुनाव में सपा बसपा के निशाने पर आए गोरखपुर के डीएम को पदोन्नति कर देवीपाटन मंडल का कमिश्नर बना दिया गया है। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उप चुनाव में मिली हार के बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है। हार के दो दिन बाद 37 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। 37 अधिकारियों में 16 डीएम और वाराणसी सहित चार मंडलों के मंडलायुक्त शामिल हैं।

लोकसभा उप चुनाव की मतगणना के दौरान विवादों में आए गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला को सरकार ने प्रोमशन करते हुए देवीपाटन मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। के विजयेंद्र पांडियन को गोरखपुर का नया डीएम बनाया गया है। कासगंज हिंसा को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी करने के बाद चर्चा में आए बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब कृषि उत्पादन शाखा का विशेष सचिव बनाया गया है।

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

वीरेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी बरेली, डाक्टर रमाकांत पांडेय को निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी, धीरज कुमार विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग, डाक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा डीएम पीलीभीत, शीतल वर्मा डीएम सीतापुर, सारिका मोहन विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, भवानी सिंह खागारौत डीएम बलिया, सुरेंद्र विक्रम विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, रमा शंकर मौर्या डीएम हाथरस , अमित कुमार सिंह डीएम सोनभद्र, राकेश कुमार मिश्रा डीएम बलरामपुर से हटाकर विशेष सचिव गन्ना संस्थान, नवनीत सिंह चहल डीएम चंदौली, हेमंत कुमार डीएम अमरोहा, प्रमोद कुमार उपाध्याय डीएम हापुड़, कृष्णा करुणेश डीएम बलरामपुर, प्रांजल यादव निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, राजेंद्र प्रसाद डीएम भदोही, विशाख जी डीएम चित्रकूट, शिवाकांत द्विवेदी डीएम आजमगढ़, चंद्र भूषन सिंह डीएम अलीगढ़ , सौम्य अग्रवाल उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, एसवीएस रंगाराव मंडलायुक्त आजमगढ़ और रणवीर प्रसाद को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग कानपुर से प्रभार मुक्त किए गए हैं।

आजमगढ़ के मंडलायुक्त के रवींद्र नायक को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर बनाया गया है। चंद्रप्रकाश त्रिपाठी को मंडलायुक्त सहारनपुर बनाया गया है। दीपक अग्रवाल वाराणसी के नए मंडलायुक्त नियुक्त किए गए हैं। मुकुल सिंघला को अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी विकास नियोजन विभाग के पदभार से मुक्त कर दिया गया है। आलोक टंडन अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा एवं प्रबंध निदेशक, नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन गौतमबुद्धनगर के साथ ही स्थानिक आयुक्त, यूपी नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।

नितिन रेशम गोंकर्ण को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोज की जिम्मेदारी दी गई है। राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग के पदभार से मुक्त किया गया है। अनूप चंद्र पांडे अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आलोक सिन्हा अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक्षारत राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकअप बनाया गया है।