
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ ( Lucknow ) 58वें उत्तर प्रदेश हाेमगार्ड स्थापना दिवस के पर मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) ने प्रदेशभर के हाेमगार्डाें काे सुरक्षा कवच दिया है। उन्हाेंने कहा है कि दुर्घटना हाेने पर हाेमगार्ड के परिवार काे अब पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।
यह घाेषणा मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi UP CM Yogi Adityanath ) ने हाेमगार्ड विभाग के मुख्यालय पर स्थित परेड ग्राउंड में कही। यहां आयाेजित कार्यक्रम में उन्हाेंने कहा कि हाेमगार्ड विभाग ने देश की सुरक्षा व समाज की सेवा में हमेशा याेगदान दिया है। हाेमगार्ड विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं। ऐसे में उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा सरकार है। मुख्यमंत्री ( CM Yogi Adityanath ) ने कहा कि अगर किसी भी हाेमगार्ड के साथ काेई दुर्घटना घटती है ताे अब सरकार उनके परिवार काे पांच लाख रुपये का आर्थिक मदद करेगी।
इस माैके पर मुख्यमंत्री ने उन हाेमगार्ड परिवारों काे आर्थिक सहायता राशि के चेक भी दिए जिनके साथ पिछले दिनाें दुर्घटना घटी थी। बिकरू कांड में घायल हुए हाेमगार्ड जयराम काे सीएम ने छह लाख रुपये की मदद की ताकि वह अपना बेहतर तरीके से उपचार करा सकें। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव हाेमगार्ड अनिल कुमार ने कहा कि अब प्रदेश में जल्द हाेमगार्ड की ड्यूटी ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर के जरिए लगेंगी। सिर्फ ड्यूटी ही नहीं अब जल्द ही पैमेंट भी सीधे हाेमगार्डों के बैंक खातों में जाएगा।
Published on:
06 Dec 2020 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
