27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आउटर रिंग रोड के किनारे बसेगा ग्रेटर कानपुर, शहर से बाहर शिफ्ट होंगे बस स्टैंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आउटर रिंग रोड के पास ‘ग्रेटर कानपुर’ को विकसित करने की योजना को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए आसपास की जमीनों की पहचान की जाए और एक मजबूत भूमि बैंक तैयार किया जाए। अगर जरूरत पड़ी तो भूमि खरीदी भी जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jun 13, 2025

cm yogi news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, PC: IANS

लखनऊ में मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन ने 'विजन कानपुर 2030' के तहत 37 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का डिजिटल प्रेजेंटेशन किया। इस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति जताई।

कानपुर को मिलेगी जाम से मुक्ति

सीएम ने कहा कि कानपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाए। इसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण और नई पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को सुविधा हो। इन पार्किंग में व्यावसायिक गतिविधियों का भी प्रावधान किया जाए, ताकि निर्माण और अन्य खर्चों की भरपाई की जा सके।

सड़कों का होगा चौड़ीकरण

मंडलायुक्त ने एलिवेटेड रोड और कई अन्य सड़कों के निर्माण के बारे में भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। यह डिजिटल प्रेजेंटेशन मुख्य सचिव और सभी विभागों के प्रमुख सचिवों की मौजूदगी में हुआ। वहीं कानपुर के डीएम, केडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त और यूपीसीडा के उच्च अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:बरेली से मथुरा वृंदावन दर्शन करना हुआ आसान, 60 किलोमीटर की दूरी घटी, दो घंटे पहले पहुंच जाएंगे भक्त

न्यू कानपुर सिटी से आगे बढ़ेगा कानपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्ट्रीट वेंडरों के सुव्यवस्थित पुनर्वास की व्यवस्था के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लैंड पूलिंग नीति के जरिए शहर में अटल नगर भी विकसित किए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी। योगी को बताया गया कि शहर के बीच स्थित बस स्टैंडों को बाहर शिफ्ट किया जाएगा। कुछ बस स्टैंड ही शहर में रहेगा। वहीं सिटी बस सेवाओं के लिए नए स्टैंड बनाए जाएंगे। न्यू कानपुर सिटी के तहत 153 हेक्टेयर क्षेत्र में 1,169 करोड़ की लागत से ‘सिटी विदिन द सिटी’ विकसित की जा रही है। 5,000 की जनसंख्या के लिए 2,000 आवासीय प्लॉट्स और विविध वाणिज्यिक भूखंडों की योजना है।