25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus : यूपी में आज से इन शहरों में नाइट कर्फ्यू, केवल इन्हें मिलेगी छूट

Coronavirus के चलते उत्तर प्रदेश के चार शहरों में आज 08 अप्रैल से Night Curfew, कई और शहरों में बढ़ सकती हैं पाबंदियां

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Apr 08, 2021

NIght Curfew

Contact tracing, night curfew in up, Coronavirus, Corona Vaccination, Contact Tracing, Focus Testing, Night Curfew, Yogi Adityanath, Corona, Covid 19

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। वायरस की रफ्तार थामने के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार एक ओर जहां कोराना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर फोकस कर रही है वहीं, फोकस टेस्टिंग (Focus Testing) और कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग (Contact Tracing) पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन, हर दिन संक्रमित मरीजों व मृतकों की संख्या में हो रहा इजाफा परेशान करने वाला है। अस्पताल, श्मसान फुल होते जा रहे हैं और बाजारों में जुट रही भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के खतरे के प्रति लोगों की लापरवाही को देखते हुए राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज के शहरी क्षेत्रों में आज से रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है। इसके अलावा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू पर स्थानीय प्रशासन जल्द फैसला ले सकता है। नाइट कर्फ्यू रात नौ से सुबह छह बजे तक रहेगा। इस दौरान उन्हीं लोगों को आवागमन की अनुमति मिलेगी, जिनका बाहर निकलना जरूरी होगा। आइए जानते हैं कि रात्रि कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा और किसको आने-जाने की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें : आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञों की चेतावनी, अगले 15 दिनों में तेजी से फैलेगा कोरोना संक्रमण

इन पर रहेगा प्रतिबंध
- बेमतलब बाहर घूमने वाले लोगों पर होगी सख्ती
- सरकारी, गैर सरकारी, निजी, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे
- बिना मास्क घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
- धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है

इनको मिलेगी राहत
- फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी।
- नाइट शिफ्ट के कर्मचारी, अर्धसरकारी, कार्मिक व आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं के निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को आने-जाने की छूट
- रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर टिकट दिखाकर आ जा सकेंगे
- सभी प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा
- नर्सिंग, पैरा मेडिकल संस्थान, चिकित्सीय सेवा संस्थान खुले रहेंगे

यह भी पढ़ें : कोरोनावायरस संक्रमण का कहर, डीएम अभिषेक प्रकाश ने लगाया लखनऊ में रात्रि कर्फ्यू

24 घंटे में 8,490 नए केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। गुरुवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8,490 नए मामले मिले। इनमें से 50 फीसदी मामले सिर्फ लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं। आज लखनऊ में 2369 केस मिले। 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 93 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या 39,338 पहुंच गई है। इससे पहले प्रदेश में 11 सितंबर 2020 को 7103 संक्रमित मिले थे।

यह भी पढ़ें : आप नेता संजय सिंह बोले- कोरोना संक्रमण की चपेट में यूपी, संवेदनहीन सीएम बंगाल चुनाव में व्यस्त