
लखनवाइट को झुमाने आ रहे हैं गुरु रंधावा, दीदार को पूरा शहर तैयार
लखनऊ. अपने दिल को थाम कर बैठिए। अब वह दिन दूर नहीं जब बॉलीवुड के जाने माने सिंगर गुरु रंधावा लखनऊ शहर को अपने गानों पर झूमने को मजबूर कर देंगे। अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, इंदौर, और भुवनेश्वर जैसे शहरों पर अपना जबरदस्त लाइव कंसर्न कर चुके रंधावा अब लखनऊ में धमाल मचाएंगे। चांसलर क्लब की शाम को पंजाबी गानों के रंग में रंग रंगेेगे । अगर आपको इस कंसर्ट में आकर मस्ती में झूमना है तो फिर देर किस बात की। जल्द से जल्द अपनी सीट रिजर्व करा लें। टिकट की कीमत है 800 से लेकर 2800 रूपए। कार्यक्रम 15 जून, 2018 को आयोजित है।
कौन है गुरु रंधावा
बॉलीवुड के मश्हूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने 26 साल की उम्र में अपना मुकाम हासिल कर लिया है। यह अपने गानों से करोड़ो के दिलों मे अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। पहले यो हनी सिंह ने लोगों के दिल में पंजाबी गाने का क्रेज पैदा किया। उसके बाद बादशाह ने अपना तडक़ा लगाया। मगर अब गुरु रंधावा यूथ्स की दुनिया में मधुर पंजाबी धुनों को घोल रहे हैं।
कैसी चल रही तैयारी
गुरु रंधावा के आने की तैयारी लखनऊ में काफी जोर शोर से चल रही है। लाखों फैन्स उनके आने का और लाइव परफार्मेंस को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मोण्ट फोर्ट के छात्र क्षितराज श्रीवास्तव का कहना है कि मैं गुरु सर का बहुत बड़ा फैन हूं, और अब जब वे हमारे शहर में आ रहे हैं तो मैं बहुत खुश हूं। अभी तक उन्हें सिर्फ टीवी पर ही देखा था मगर अब उन्हें लाइव देखने और सुनने का मौका मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनीवर्सिटी के छात्र जलज मिश्रा का कहना है कि मैं बहुत ही एक्साइट़ेड हूं, 15 जून की शाम बहुत ही रंगीन होने वाली है। उनके गाने का तरीका और पहनने का स्टाइल सब बहुत ही कमाल का है, मैं उन्हें देखने को काफी बेताब हो रहा हूं।
टिकट के दाम ज्यादा
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जो उन्हें लाइव देखना तो चाहते हैं मगर टिकट के दाम ज्यादा होने के कारण उस शाम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे । फिर भी वे बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं।
Updated on:
12 Jun 2018 05:48 pm
Published on:
12 Jun 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
