13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञानवापी मस्जिद फैसला : पूरे यूपी में अलर्ट जारी, निगरानी में सोशल मीडिया भी

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन मामले में जिला जज अदालत सोमवार को अपना निर्णय आज सुनाएगी। इस फैसले को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। संवेदनशील जगहों पर खास नजर रखी जा रही है।  

2 min read
Google source verification
Gyanvapi Masjid

ज्ञानवापी मस्जिद

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन मामले में जिला जज अदालत सोमवार को अपना निर्णय आज सुनाएगी। इस फैसले को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। संवेदनशील जगहों पर खास नजर रखी जा रही है। प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि, संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है जिससे कि कोई भी अराजक तत्व इस स्थिति का लाभ न उठा सके।

हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

ज्ञानवापी.श्रृंगार गौरी केस में फैसले आने से पहले वाराणसी में माहौल बेहद गरम है। जनता में उत्सुकता है कि, जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश क्या फैसला सुनाने जा रहे हैं। कयास जारी है। फैसले से ठीक पहले वाराणसी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वाराणसी के कंपनी बाग स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान चालीसा की चौपाइयों के साथ ये लोग तालियां बजाकर ये प्रार्थना कर रहे हैं कि आज जो ज्ञानवापी पर फैसला आने वाला है वो हिन्दू पक्ष में आए। उधर फैसले को देखते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे.चप्पे पर पुलिस फोर्स लगाई गई है। संवेदनशील इलाकों पर सोशल मीडिया पर ख़ास निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें -ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण मामले में आज आएगा फैसला, वाराणसी में धारा-144 लागू

श्रृंगार गौरी मामले में 24 अगस्त को पूरी हो गई थी बहस

वाराणसी के जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत यह फैसला सुनाएगी। मई 2022 में यह मामला शुरू हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज की अदालत में श्रृंगार गौरी मामले में 24 अगस्त को सभी पक्षों की तरह से बहस पूरी कर ली गई थी। और जिला जज ने 12 सितंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ें -राम मंदिर को लेकर बड़ा खुलासा, सागौन से बनेंगे राम मंदिर के दरवाजे, जानें मंदिर में होंगे कुल कितने दरवाजे