5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

हल्द्वानी हिंसा और जुमे की नमाज के बीच हाई अलर्ट, एक्टिव मोड में यूपी पुलिस

हल्द्वानी हिंसा (Haldwani Violence) की वजह से उत्तराखंड जाने वाले रूट को डाइवर्ट किया गया है। इसके अलावा, यूपी के कई जिलों की प्रमुख मस्जिदों में नमाज के वक्त चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Feb 09, 2024

haldwani_violence.jpg

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए दंगे की वजह से हल्द्वानी समेत यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बीते रात हुए इस दंगे में 4 लोगों की मौत और 250 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। ऐसे में इस घटना और जुमे की नमाज को मद्देनजर रखते हुए यूपी DGP ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस वजह से उत्तराखंड सीमा से सटे यूपी के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है।

सिर्फ इतना ही नहीं, हल्द्वानी की तरफ जाने वाले रूट को भी डाइवर्ट किया गया है। पुलिस मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, यूपी के कई जिलों की प्रमुख मस्जिदों में नमाज के वक्त चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इन रास्तों से जाएंगे भारी वाहन
-मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की ओर जाएंगे।

- लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन रजऊ परसपुर से बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल एवं रामपुर की ओर जाएंगे।

- रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की ओर से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन रजऊ परसपुर से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे। इसी रास्ते से वापसी भी करेंगे।

- लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे। बदायूं से लखनऊ की ओर जाने के लिए भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर होकर गुजरेंगे।

यह भी पढ़ें: आग के शोलो में बदला हल्द्वानी, तीनों ओर से होने लगा पथराव, जान बचाकर भागना भी हुआ मुश्किल, बरेली में हाई अलर्ट

इन शहरों में होगा रूट डायवर्जन
- झुमका तिराहा : यहां से कोई भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएगा। वे बड़ा बाइपास होकर निकलेंगे।
- मिनी बाइपास तिराहा : भारी वाहन आए तो इज्जतनगर की ओर मोड़ दिया जाएगा। उनको नैनीताल रोड से बड़ा बाइपास होकर गुजारा जाएगा।
- नैनीताल रोड बड़ा बाइपास : बिल्वा पुल के नीचे से शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आएगा।
- पीलीभीत रोड विलयधाम : विलयधाम पुल के नीचे से शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आएगा।
- बीसलपुर चौराहा : बड़ा बाइपास से अंदर शहर की तरफ कोई भारी वाहन नहीं आएगा।
- रजऊ परसपुर बड़ा बाइपास : जीरो प्वाइंट से भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर तक आ-जा सकेंगे।
- चौकी चौराहा : सेटेलाइट तिराहे की तरफ से कोई भारी वाहन शहर में आता है तो उसे बियावानी कोठी से लाल फाटक रोड पर मोड़ दिया जाएगा।
- रामगंगा तिराहा : बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर की ओर होकर जाएंगे। करगैना की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूरी बंद रहेगा।
- सेटेलाइट तिराहा : यहां से कोई भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।