31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Havoc : यूपी में भारी बारिश जमकर मचा रही तबाही, 31 लोगों की मौत, स्कूलों में छुट्टी के आदेश

Rain Havoc in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में मानसून के आखिरी दौर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। लखनऊ में जहां दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हुई है तो गोंडा में बिजली का पोल गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है। हालात बिगड़ते देख डीएम को स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी करने पड़े।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Sep 17, 2022

heavy-rain-wreaks-havoc-in-uttar-pradesh-31-deaths-across-the-state-holiday-order-in-schools.jpg

Rain Havoc in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में मानसून अपने आखिरी दौर में जमकर कहर बरपा रहा है। पिछले तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश ने पूरे प्रदेश में भारी तबाही मचाई है। मूसलाधार बारिश के कारण विभिन्न जिलों में हुए भीषण हादसों में 31 लोगों की मौत की हो चुकी है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अभी दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है तो गोंडा में बारिश के बीच बिजली का पोल गिरने से तीन की मौत हो गई। इसी तरह उन्नाव में 5 तो रायबरेली में 2 और सीतापुर में एक मौत की खबर है। राजधानी लखनऊ में हालात बिगड़ते देख डीएम सूर्यपाल गंगवार को आनन-फानन में स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी करने पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौत पर गहरा दुख जताते हुए सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अधिकारियों को घायलों की तत्काल मदद और बचाव कार्य तेजी से शुरू करने के आदेश दिए हैं।

लखनऊ कैंट के दिलकुशा में सेना की ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित एक दीवार शुक्रवार को अचानक ढह गई। जिसके मलबे में दबकर दो परिवारों के 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन मासूम भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के लोग मजदूरी करते थे और निर्माणाधीन दीवार के पास अपना छप्पर बनाकर रहते थे। डीएम सूर्यपाल ने बताया कि हादसे के दौरान सभी लाेग सोए हुए थे। घटना के बाद सेना, एसडीआरएफ और पुलिस ने करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे दो लोगों को जिंदा बचाया। सभी मृतक झांसी और एमपी के रहने वाले थे। वहीं उन्नाव में बारिश के कारण कच्चे घर और छप्पर ढहने से तीन अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े - 24 घंटे में हुई 78 मिलीमीटर बारिश, मेरठ एनसीआर में गिरा 9 डिग्री तापमान

हालात खराब होते देख स्कूलों में छुट्टियों के आदेश

बता दें कि मूसलाधार बारिश ने राजधानी लखनऊ में जमकर कहर बरपाया है। बारिश के कारण राजधानी के तीन चौथाई क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई और बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। हालात को खराब होते देख जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आनन-फानन में स्कूलों की छुट्टी की छुट्टी के आदेश भी जारी कर दिए। इसके साथ ही लखीमपुर, बरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या, रायबरेली, झांसी, कन्नौज, फतेहपुर और प्रयागराज आदि जनपदों में पेड़ गिरने, बिजली के तार टूटने और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने के कारण कई घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रही।

यह भी पढ़े - अगले 48 घंटे इन 35 जिलों में अति भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी

बाइक सवार भाइयों के ऊपर गिरा बिजली का तार

गोंडा में बारिश के बीच बिजली का पोल गिरने से उतरे करंट के कारण 3 लोगों की मौत हाे गई। बताया जा रहा है कि दो भाई एक अन्य के साथ बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जबकि करनैलगंज में आसमानी बिजली गिरने के कारण एक की मौत हो गई। वहीं, रायबरेली में दो मंजिला मकान ढहने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई तो डलमऊ में दीवार गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। सीतापुर में टीन शेड के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। इसी तरह फतेहपुर में 3, प्रयागराज में 2 और कन्नौज, कानपुर और झांसी में एक-एक मौत हुई है।