27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाईल चोरी होने पर पेटीएम अकाउंट करना है बंद? अपनाएं यह तरीका, मिनटों में पैसा सुरक्षित

क्या आपका भी स्मार्टफोन खो गया है? और आप पेटीएम अकाउंट को लेकर परेशान हो रहे हैं। इस पोस्ट में हम बताएंगे कि कैसे आप पेटीएम अकाउंट डीएक्टीवेट कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Mar 25, 2023

block paytm account

पेटीएम मोबाईल एप

आज से करीब 20 साल पहले अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हुआ करता था। ऐसे में न तो ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन था और न ही ऑनलाइन बैंकिंग का। यदि लोगों को अपने परिवार या रिश्तेदारों को किसी कारण से पैसे भेजने होते थे तो लोग घर से बाहर निकाल बैंक पहुंचते थे और वहाँ जाकर अपना पैसा ट्रांसफर कराते थे। लेकिन आज जमाना बदल गया है। लोग अपने पॉकेट में एक मिनी बैंक लेकर चलते हैं और जब चाहे, जहां चाहे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं।

घर बैठे ब्लॉक करें पुराना पेटीएम अकाउंट
पैसे ट्रांसफर करने के लिए लोग कई तरह के पेमेंट एप का इस्तेमाल करते हैं। और उन्ही में से एक है पेटीएम। इन पेमेंट एप के जरिए घंटों का काम मिनटों में होने लगा है। लेकिन रुकिए और सोचिए, अगर आपका यह मिनी बैंक यानि स्मार्टफोन हीं कहीं खो गया तो क्या होगा? और ऐसे में कोई पेटीएम एप का गलत तरीके से इस्तेमाल भी कर सकता है या यूं कहे की आपके मेहनत की कमाई खतरे में आ सकती है। हालांकि इसके लिए यूपीआई पिन की जरूरत पड़ती है लेकिन यहां आपको घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी परिस्थिति में आप अपने चोरी हुए या खोए हुए फोन से पेटीएम अकाउंट को घर बैठे ब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं चोरी हुए फोन से पेटीएम अकाउंट को कैसे ब्लॉक किया जाता है।

पेटीएम अकाउंट को डीएक्टीवेट करने का तरीका
स्टेप 1 -
यदि आप अपना पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसे आप कुछ मिनटों में आसानी से कर सकते हैं। सबसे पहले आपको एक नए फोन में पेटीएम एप इंस्टॉल करना है।

स्टेप 2 -
एप इंस्टॉल करने के बाद आप अपने पुराने अकाउंट की यूजर आईडी, पासवर्ड और फोन नंबर डाल कर लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपको ‘प्रोफाइल सेटिंग’ पर क्लिक करना है और प्रोफाइल सेटिंग में ‘सिक्योरिटी और प्राइवसी’ बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 -
जैसे हीं आप ‘सिक्योरिटी और प्राइवसी’ बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर सामने आएगा। यहाँ आपको ‘मैनेज अकाउंट ऑन ऑल डिवाइस’ पर क्लिक करना है। और क्लिक करने के बाद ‘yes’ बटन पर क्लिक करना है। बस इतना करने के बाद आपके पुराने फोन जो चोरी हुआ है या खो गया है उसमे से आपका पेटीएम अकाउंट डीएक्टीवेट हो जाएगा। और इस तरह आप अपने मेहनत की कमाई को सुरक्षित कर पाएंगे।

इस नंबर से ले सकते हैं सहायता
और यदि आपको इस प्रोसेस को करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप पेटीएम के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0120-4456-456 पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं। यहां से आपको सही और उचित जानकारी मिल सकती है।