
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. व्हाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करते हुए नई पाॅलिसी पेश कर दी है। इसके तहत आपकी निजी जानकारियां शेयर करने का व्हाट्सऐप को अधिकार मिल जाएगा। यह आठ फरवरी से लागू हो जाएगा। यानि आठ फरवरी के बाद Whatsapp Users Data के सभी पर्सनल चैट और फोटोज समेत डाटा पर्सनल नहीं रह जाएंगे। इसे इस्तेमाल करने का कंपनी को अधिकार मिल जाएगा। इसको लेकर काफी हो हल्ला मचा हुआ है और दूसरे मैसेंजिंग ऐप्स के ऑप्शन की ओर भी देखा जा रहा है। पर अगर आप व्हाट्सऐप छोड़ते हैं या फिर अपना डाटा परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो उसका भी तरीका है। महज कुछ स्टेप्स को फाॅलो कर आप व्हाट्सऐप के सर्वर से अपना डाटा हमेशा के लिये डिलीट कर सकते हैं।
दरअसल यह आम समझ है कि मोबाइल फोन से App Uninstall कर देने से अकाउंट बंद हो जाता है और उसका Data Delete हो जाता है। पर ऐसा है नहीं, इससे केवल ऐप मोबाइल से हट जाता है। तो अगर आपको ऐप से अपना पूरा डाटा डिलीट करना है तो इसके लिये अकाउंट को ही अनइंस्टाल करना होगा। Whatsapp Account Uninstall करने का एक पूरा Process है जिसे फाॅलो कर आप अपना डाटा और Whatsapp Account Delete कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- LPG गैस सिलंडर सीधे एजेंसी से लाइये इतने रुपये बचाइये
ऐसे होगा Delete Whatsapp Account
Published on:
13 Jan 2021 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
