20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electricity Bill : गर्मियों में आधे से भी कम आएगा बिजली बिल, अपनाए ये खास टिप्स

Electricity Bill : गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में जल्द ही पंखे, कूलर और एसी भी चलने शुरू हो जाएंगे। महंगाई के दौर में अतिरिक्त बिजली का बिल लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनेगा। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना बिजली बिल आधे से भी कम (Reduce Electricity Bill) कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Feb 27, 2022

how-to-reduce-electricity-bill-bijli-ka-bill-kaise-kam-karen.jpg

Electricity Bill : गर्मियों के सीजन ने दस्तक दे दी है। जैसे ही गर्मी बढ़नी शुरू होगी तो लोगों के पंखे, कूलर और एसी भी चलने शुरू हो जाएंगे। जिसके चलते बिजली का बिल भी आर्थिक बोझ बढ़ाएगा। महंगाई के दौर में अतिरिक्त बिजली का बिल लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनेगा। हालांकि लोग अपने स्तर पर बिजली के बिल को कम करने का प्रयास करते हैं, लेकिन उसके बावजूद कुछ खास असर नहीं पड़ता है। अगर आप बिजली बिल के बढ़ते बोझ से परेशान हैं और आपके घर का बिजली बिल हर महीने हजारों रुपये आता है तो आज हम आपके बिजली को कंट्रोल करने के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपका बिजली बिल 50 प्रतिशत तक कम (Reduce Electricity Bill) आएगा। इन टिप्स को अपनाकर आप हर महीने हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं।

स्मार्ट डिवाइस का करें इस्तेमाल

बता दें कि जमाना हाईटेक हो रहा है और बाजार में ऐसे कई स्मार्ट डिवाइस उपलब्ध हैं, जिनके उपयोग से आप बिजली की खपत को कम कर सकते हैं। इन स्मार्ट डिवाइस में स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट एसी आदि शामिल हैं। इनसे बिजली की खपत कम होगी। साथ ही बिजली का बिल भी कम आएगा।

यह भी पढ़ें- Post Office की खास स्कीम: चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो 1000 रुपये निवेश से शुरू करें खाता, टैक्स छूट से भी बढ़ेगी आमदनी

बदल डालें घर के सभी पुराने बल्ब

बिजली बिल को कम करने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर के सभी पुराने बल्ब को बदलना होगा, जो कि 100 या 200 वॉट के होते हैं। इन बल्बों के स्थान पर आपको पूरे घर में एलईडी बल्ब लगाने होंगे। इससे तरीके को अपनाकर आप बिजली की बचज के साथ बिल काफी कम कर पाएंगे।

एसी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

आधुनिकता के दौर में हर कोई घर में एसी लगवा पसंद करता है, जिसके इस्तेमाल से बिजली का बिल भी काफी अधिक आता है। अगर आपके घर में भी एसी चलता है तो ध्यान रहे उसका टेम्परेचर 24 डिग्री पर ही रखें। इसके साथ ही सोने से पहले एसी में टाइमर भी सेट कर दें, ताकि रूम ठंडा होते ही एसी खुद ब खुद बंद हो जाए। यकीन मानिये कि ऐसा करने से आप हर महीने हजारों रुपये की बिजली बिल में बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- फार्मासिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले देनी होगी एग्जिट परीक्षा, जानें पूरी जानकारी

अतिरिक्त बिजली की खपत होगी कम

इसके साथ ही परिवार के सभी लोगों को बिजली के सदुपयोग के लिए जागरूक करें। सभी को बताएं कि हमेशा पंखा, कूलर, टीवी, एसी और लाइट्स को जरूरत के हिसाब से ही ऑन करें। अक्सर देखा जाता है कि लोग इन सभी चीजाें को ऑन करके छोड़ देते हैं, जिससे अतिरिक्त बिजली बिल का बोझ पड़ता है। काम खत्म होने के स्विच ऑफ करना न भूलें।