23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow UPSC Topper 2022: लखनऊ के पांच छात्र बने IAS, बढ़ाया शहर का मान जानिए कौन है वो

Lucknow UPSC Topper 2022: भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित टॉपर ने लगन मेहनत के साथ माता - पिता और शिक्षकों को दिया पूरा श्रेय।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 23, 2023

up topper UPSC

up topper UPSC

UPSC Result 2022: लखनऊ के पाँच छात्रों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है, जिनमें मनन अग्रवाल (46वीं रैंक), अनुजा त्रिवेदी (80वीं रैंक), आदित्य श्रीवास्तव (236 वीं रैंक),अमित गुप्ता (246 वीं रैंक) एवं अनुश्री सचान (633 वीं रैंक) हासिल किए हैं। इन पांचों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। शिक्षकों के कठिन परिश्रम से ही छात्रों की नींव मजबूत हुई है।

मनन अग्रवाल शुरू से ही होनहार छात्र रहे

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि इन होनहार छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर पूरे सी.एम.एस. परिवार को गर्व है, जिन्होंने अपनी मेधा, प्रतिभा और लगन से कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहाकि मनन अग्रवाल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा से सी.एम.एस. से ही प्राप्त की है और वो सदैव ही विद्यालय के होनहार छात्र रहे हैं। इन्होंने आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की परीक्षा 97.60 प्रतिशत एवं आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा 99 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। मनन अग्रवाल शुरू से ही भारतीय विदेश सेवा में जाना चाहते हैं।

अनुजा त्रिवेदी पिता की तरह सिविल सेवा में जाना चाहती थी

हरिओम शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार छात्रा अनुजा त्रिवेदी ने भी कक्षा-4 से 12वीं तक शिक्षा सी.एम.एस. से की है। अनुजा ने आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की परीक्षा 97.80 प्रतिशत और आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा 98 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है। अनुजा के पिताजी सिविल सेवा से अवकाश प्राप्त हैं जबकि माता गृहणी हैं।