11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज का कुबेर: दीवारें उगल रही नोट और सोना, 8 लॉकर- 500 चाबियां, दिखावा ऐसा -1000 करोड़ की संपत्ति का मालिक चलता है बाइक से

डीजीजीआई की इस कार्यवाही के तहत ये खुलासा हुआ है की इत्र कारोबारी के पास 1000 करोड़ रुपए से भी अधिक की संपत्ति है। कानपुर में मिली संपत्ति के बाद अब टीम पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है। ‌ बीते 24 घंटे में टीम ने पियूष के 7 घरों पर छापेमारी की है जहां पर लॉकर, तहखाना, बेड व दीवारों में छिपे हुए नोटों के बंडल मिले हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 27, 2021

cash_2.jpeg

लखनऊ. ‌आपने हिंदी फिल्म में देखा होगा कि किसी राजा महाराजा के महल के तहखाने में बने बड़े से कमरे में सोना चांदी, आभूषण व पैसे रखे होते थे। लेकिन शायद ही किसी ने असल जिंदगी में ऐसा नजारा देखा हो। इन दिनों में ऐसा नजारा कानपुर में कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर पर देखा जा सकता है। छापेमारी के दौरान टीम को पीयूष जैन के यहां एक हजार करोड़ की संपत्ति मिली है। पीयूष जैन के घर की दीवारों से कैश व सोना बरस रहा है। अब तक छापा मारने पहुंची टीम ने 180 करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं साथ ही टीम ने 150 किलो सोना और अरबों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। ‌

मिले लॉकर

डीजीजीआई की इस कार्यवाही के तहत ये खुलासा हुआ है की इत्र कारोबारी के पास 1000 करोड़ रुपए से भी अधिक की संपत्ति है। कानपुर में मिली संपत्ति के बाद अब टीम पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है। ‌ बीते 24 घंटे में टीम ने पियूष के 7 घरों पर छापेमारी की है जहां पर लॉकर, तहखाना, बेड व दीवारों में छिपे हुए नोटों के बंडल मिले हैं।

ये भी पढ़े: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच स्कूलों के लिए निर्देश, स्कूलों ने तैयार किया प्लान

मिले दस्तावेज

छापेमारी के दौरान जो दस्तावेज घर से मिले हैं उनसे अंदाजा लगाया जा सकता है उसके पास कन्नौज, कानपुर, लखनऊ व दुबई में दर्जनों प्रॉपर्टी हैं। और यह सभी प्रॉपर्टी पॉश इलाके में स्थित है। दुबई में दो प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं वही कन्नौज में 7, दिल्ली में 1, मुंबई में दो व कानपुर में चार संपत्ति के बारे में जानकारी मिली है।

सोना उगल रही दीवारे

कार्यवाही के दौरान इत्र व्यापारी के घर की दीवारें सोना उगल रही हैं घर के अंदर तक खाना बना हुआ है। जिसमें नोटों के बंडल मिल रहे हैं। बोरियों में पैसा भरा हुआ मिला है। अब तक जांच कर रही टीम ने 350 फाइलें और 27 दस्तावेज जुटाए हैं जांच के दौरान टीम को 500 चाफी व 18 लॉकर मिले हैं।

ये भी पढ़े: लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, परीक्षा से पहले जान लें ये नियम

घर में कोरोड़ों की सम्पत्ति चलता है बाइक से

इत्र व्यापारी के घर से करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है। घर में करोड़ो रुपये होने के बाद भी लोगों को घोखे में रखने के लिए इत्र व्यापारी पीयूष मोटरसाइकिल से चलता था। करोड़ों की संपत्ति घर में तहखाने में दफन करने वाले व्यापारी के घर के नीचे बने लॉकर में करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है। तहखाने की जांच करने के लिए टीम को एक्स-रे मशीन को मंगाना पड़ा है। जिसकी मदद से यह देखा जाएगा कि घर के नीचे कहां-कहां पर सोने को छिपा के रखा गया है। जमीन के नीचे दफन पैसे व सोने की जानकारी के लिए एक्सरे मशीन मंगाई गई है वहीं खजाने की तलाश व कीमती वस्तुओं की जांच के लिए पुरातत्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।