
लखनऊ. भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का वादा भले ही किया हो लेकिन इन ट्रेनों में यात्रियों को घटिया सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। ताजा मामला सामने आया है लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जहां वेंडर ने यात्रियों को चार साल पुराने एक्सपायरी डेट का पानी का बोतल थमा दिया।यात्रियों के हंगामा करने पर आरपीएफ ने वेंडर को पकड़ लिया और उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें - विनय कटियार ने ताज को बताया हिन्दू मंदिर, जावेद अख्तर ने संगीत सोम को दी कक्षा छह की किताब पढ़ने की सलाह
आरोपी वेंडर अरेस्ट
विवाद तब हुआ जब लखनऊ स्टेशन पर मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के एसी थर्ड के यात्रियों ने वेंडर से पानी की बोतल खरीदी। इस बोतल पर एक्सपायरी डेट 2013 का लिखा हुआ था।एक्सपायरी डेट देखने के बाद जब पानी बेचने वालों को यात्रियों ने पकड़ने की कोशिश की तो एक पकड़ में आया जबकि बाकी भाग गए। हंगामे की जानकारी पर आरपीएफ और जीआरपी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।पकडे गए एक आरोपी वेंडर को आरपीएफ कर्मचारी थाने ले आये। पकड़े गए वेंडर के पास से बड़ी संख्या में एक्सपायरी डेट के सीलबंद भरे हुए पानी के बोतल मिले हैं।
यह भी पढ़ें - रात में पटाखे जलाने पर होगी पांच साल की जेल
रेलवे एक्ट के तहत चालान
यात्रियों ने बताया कि जब उन्होने पानी की बोतल खरीदी तो शक होने पर उन्होने एक्सपायरी डेट चेक किया। बोतल पर एक्सपायरी डेट पर वर्ष 2013 लिखा हुआ था। बेचने वालों को खोजना शुरू किया तो एक पकड़ में आया बाकी चार भाग गए। जीआरपी सब इंस्पेक्टर अनुज वर्मा ने बताया कि वेंडर विनोद के खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें - बोले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, अय्याश थे मुगल
Published on:
18 Oct 2017 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
