
Indian Railway Canceled Trains Railway Special Trains News,Indian Railway Canceled Trains Railway Special Trains News,Indian Railways
कानपुर के जूही में गुड्स मार्शिलिंग यार्ड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा। इसकी वजह से आगरा इंटरसिटी, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। 12179 – 12180 आगरा इंटरसिटी 11 से 13 अप्रैल तक नहीं चलेगी। बता दें कि झांसी, ग्वालियर और गोरखपुर समेत इन रूटों से चलने वाले यात्रियों की मुश्किल होगी। तीन दिनों तक कुछ ट्रेन 1 से 3 घंटे देरी से जाएंगी तो वहीं कुछ ट्रेने ही निरस्त कर दी गई हैं।
रेलवे अफसरों के मुताबिक बरौनी से 14 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन और 13 अप्रैल को ग्वालियर से चलने वाली निरस्त रहेगी। कई ट्रेनों को रीशेडयूल करके चलाया जाएगा। इसका मतलब मूल स्टेशन से ही ट्रेनों को लेट करके चलाया जाएगा। जीएमसी यार्ड में ब्रिटिशकालीन से चला आ रहा ट्रेन संचालन का इंटरलॉकिंग सिस्टम को बदलने का काम रेलवे ने शुरू कर दिया है। 90 साल पुराने लीवर वाले एक हजार प्वाइंट की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग होगी। अभी लीवर खींचकर प्वाइंट को बदलने का सिस्टम काम करता है, जिससे ट्रेनें एक से दूसरे रूट की पटरी पर जाती है। अब आधुनिक सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है।
ये ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी
01813-01814 झांसी इंटरसिटी 11 से 13 अप्रैल
18203 दुर्ग एक्सप्रेस 10 व 12 अप्रैल –
18204 दुर्ग एक्सप्रेस 11 व 13 अप्रैल
कौन ट्रेन री-शेड्यूल होकर चलेगी
12 अप्रैल को 11124 बरौनी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चलेगी। 12 अप्रैल को 15066 पनवेल एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट चलेगी। 13 अप्रैल को 12589 राप्तीसागर ढाई घंटे, 12597 गोरखपुर-सीएसटीएम एक्सप्रेस कानपुर तक दो घंटे लेट, 19306 कामाख्या एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट करके चलाई जाएगी। 15065 पनवेल कानपुर से लखनऊ के बीच एक घंटे लेट करके 11 और 12 अप्रैल को चलाई जाएगी।
बदले रूटों से ये चलेंगी
12987 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस छिवकी, कानपुर सेंट्रल के स्थान पर मानिकपुर, आगरा कैंट रास्ते से चलेगी। आंशिक निरस्त 04187 – 04188 सेंट्रल से टूंडला 11 से 14 अप्रैल तक पनकी धाम से चलेगी।
Published on:
10 Apr 2022 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
