
Indian Railways IRCTC Ticket Booking Rules Changed Know Here
अगर आप भी रेलवे यात्री है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव हो गया है। दरअसल, आईआरसीटी की तरफ से एप और वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कराने के नियमों में बदलाव किया गया है। मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी वेरिफिकेशन के बिना किसी भी ट्रेन में ऑनलाइन टिकट बुक नहीं की जा सकेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक IRCTC ने कहा है कि नए नियम उन यूजर्स पर लागू होंगे, जिन्होंने कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत के बाद से ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं की है। नया नियम लागू होने के बाद करोड़ों यूजर्स का अकाउंट बंद हो जाएगा। एकाउंट शुरू करने के लिए पहले वेरिफाई कराना होगा।
मोबाइल और ई-मेल आईडी का वेरीफिकेशन जरूरी
इंडियन रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटी (IRCTC) की तरफ से जारी किए गए नियम के अनुसार यूजर्स को टिकट बुक कराने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरीफिकेशन कराना जरूरी होगा। अब ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन के बिना अब ऑनलाइन टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा।
इन यात्रियों के लिए है बदलाव
यह बदलाव उन यात्रियों के लिए लागू होगा, जिन्होंने कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक (लंबे समय से) एप या वेबसाइट के जरिये टिकट बुक नहीं कराया है। अगर आपने भी लंबे समय से टिकट नहीं कराया है तो पहले वेरफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लें, यह काफी आसान भी है। इसे करने से आपको टिकट बुकिंग में समस्या नहीं आएगी।
कैसे वेरिफाई कर सकते हैं मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी
IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और फिर वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करें। वेरिफिकेशन विंडो पर आने के बाद यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें। स्क्रीन पर दाईं ओर वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जबकि बाईं ओर एडिट ऑप्शन दिखेगा। यदि आपको अपनी डिटेल्स में कुछ चेंज करना है तो एडिट पर जाकर चेंज कर सकते हैं। वेरिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर मोबाइल नंबर वेरिफाई कर सकते हैं। ठीक ऐसे ही, ई-मेल आईडी को भी वेरिफाई किया जाएगा। आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एक कोड आएगा, जिसे डालने के बाद ई-मेल आईडी भी वेरिफाई हो जाएगा। इसके भाद आसानी से टिकट बुक हो सकती है।
Updated on:
11 May 2022 04:31 pm
Published on:
11 May 2022 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
