
लखनऊ. एचडीएफसी लिमिटेड का कर्ज महंगा हो गया है कंपनी में अपनी खुदरा प्रमुख रणदल (आरपीएलआर) में 0.25 फ़ीसदी की बढ़त की है। इससे कंपनी से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त बढ़ जाएगी। नई दर 1 मई से लागू हो गई है। हालांकि, नए ग्राहकों को पुरानी दर्द 6.70 से 7.15 फ़ीसदी पर ही कर्ज मिलेगा। इससे पहले एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे अन्य बैंकों ने भी कर्ज महंगे कर दिए था। बढ़ती महंगाई को देखते हुए आरबीआई अगली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में दरें बढ़ा सकती है।
ब्याज दरें बढ़ाने की तैयारी में बैंके
जहां एक ओर एचडीएफसी बैंक ने लोन ब्याज को बढ़ा दिया है वहीं दूसरी ओर कई अन्य बैंक जल्द ही अपने लोन पर इंटरेस्ट के रेट को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। बताते चलें यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी कर सकता है। ऐसे में बैंक पहले से ही लोन पर रेट ऑफ इंटरेस्ट को बढ़ाने के लिए तैयारी में जुटे हैं।
आने वाले दिनों में जल्द ही कई बैंक रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ा सकते हैं। ऐसे में लोन लेने में लोगों को अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा। इसी बीच बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन पर रियायत दी है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
Updated on:
02 May 2022 06:15 pm
Published on:
02 May 2022 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
