
मोहित गुप्ता की सख्त कार्यशैली और बेदाग छवि ने उन्हें यूपी गृह विभाग के शीर्ष पद तक पहुँचाया, जानिए उनके अब तक के सफर और नई जिम्मेदारियों के बारे में
UP Home Secretary Mohit Gupta: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अफसर मोहित गुप्ता को गृह विभाग का नया सचिव नियुक्त किया है। वह अभी तक वाराणसी में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रभावशाली भूमिका निभाई। इस तबादले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक सर्जरी के रूप में देखा जा रहा है, जहां योग्य अधिकारियों को और भी अधिक अहम जिम्मेदारियाँ सौंपी जा रही हैं।
वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि योगी सरकार इस समय प्रशासनिक दक्षता को प्राथमिकता दे रही है। वरिष्ठ अफसरों को Home, DGP, Vigilance जैसी अहम जिम्मेदारियाँ दी जा रही हैं। मोहित गुप्ता का गृह सचिव बनना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में "जीरो टॉलरेंस" नीति और अधिक कठोर रूप ले सकती है। इससे जनता के बीच और उनकी अपेक्षाएं बढ़ जायेगी। जैसे
उन्होंने कहा कि अब अन्य जिलों में तैनात अफसरों के लिए यह एक मॉडल पदस्थापना बन सकती है। पारदर्शी छवि और नतीजे देने वाला काम ही अब प्रमोशन की कुंजी बनेगा।
Published on:
06 May 2025 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
