
ITR Benefits: अगर आपने अभी तक अपना आयकर रिटर्न(ITR) नहीं भरा है तो वर्ष 2020-21 के लिए आइटीआर(ITR) भरने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है। अंतिम डेट(last date of ITR) से पहले आइटीआर को जरूर भर दें। जुर्माने के साथ आयकर रिटर्न भरने के लिए 31 मार्च 2022 आखरी मौका दिया गया है। कोई भी व्यक्ति जो 60 साल से कम उम्र का है और जिसकी सालाना कमाई 2.5 लाख रुपए है उसे आइटीआर(ITR) से छूट मिलती है। कुल कमाई टैक्स छूट की सीमा से ज्यादा होने पर रिटर्न भरना पड़ता है। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा और 80 साल से कम उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट की सीमा 300000 रुपये है। जबकि 80 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीमा 500000 है। अगर आप का वेतन आयकर सीमा से कम है तो भी आपको आयकर रिपटर्न(ITR) जरूर भरना चाहिए। इसके कई फायदे हैं।
लोन मिलने में होती है आसानी
अगर आप की वेतन कम है तब भी आपको आइटीआर(ITR) भरना चाहिए। अगर आप कोई कर्ज लेने जा रहे हैं तो बैंक आपकी कमाई के अनुसार योगिता की जांच करता है। बैंक कितना कर्ज देगा यह निर्भर करता है कि आप की कमाई कितनी है और आइटीआर में इसका जिक्र होता है। आइटीआर(ITR) ऐसा दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल सभी बैंक कर्ज की आसान प्रोसेसिंग के लिए करते हैं। आमतौर पर बैंक कर्ज प्रोसेसिंग के दौरान अपने ग्राहकों से तीन साल तक के आईटीआर(ITR) की मांग करते हैं। अगर कोई होम या कार लोन चाहते हैं तो भी इसकी जरूरत पड़ती है।
प्रमाण पत्र
आयकर रिटर्न(ITR) एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल आधार कार्ड बनवाने में भी कर सकते हैं। कंपनी की ओर से कर्मचारी को form16 जारी किया जाता है जो कमाई बताता है। स्वरोजगार करने या फ्रीलांस करने वालों के लिए आइटीआर फाइलिंग दस्तावेज कमाई का प्रमाण पत्र होता है।
वीजा प्रोसेसिंग में मददगार
आइटीआर(ITR) का इस्तेमाल वीजा प्रोसेसिंग के लिए भी जरूरी दस्तावेज के रूप में कर सकते हैं। अगर विदेश जा रहे हैं तो ज्यादातर देश आईटीआर(ITR) की मांग करते हैं। इससे पता चलता है कि व्यक्ति अपने देश में समय पर टैक्स का भुगतान करता है। इससे वीजा प्रोसेसिंग अधिकारियों को आप की मौजूदा वित्तीय हालात और कमाई के बारे में जानकारी मिलती है। इससे वीजा मिलने में आसानी होती है।
Updated on:
14 Mar 2022 02:42 pm
Published on:
14 Mar 2022 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
