6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job Automobile: 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: सुजुकी मोटर्स में 500 पदों पर भर्ती, 15,067 रुपये मासिक मानदेय

Government Scheme: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत 11 अप्रैल को अलीगंज आईटीआई में लगेगा कैम्पस ड्राइव, चयनित अभ्यर्थियों को ‘लर्न एंड अर्न प्रोग्राम’ के तहत दिया जाएगा मासिक 15,067 रुपये मानदेय। आइये जानते हैं पूरी डिटेल।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 09, 2025

Government Scheme

Government Scheme

Job News Government Scheme: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने में जुटी है। इसी क्रम में सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर (गुजरात) द्वारा 11 अप्रैल 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का तोहफा: पीआरडी स्वयंसेवकों का ड्यूटी भत्ता बढ़ा, अब मिलेंगे 500 रुपये प्रतिदिन

500 पदों पर चयन, प्रशिक्षण के साथ मिलेगा मासिक मानदेय

संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस ड्राइव के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को ‘लर्न एंड अर्न प्रोग्राम’ के तहत मासिक 15,067 रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसके साथ ही चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत दो वर्षों का आईटीआई एनसीवीटी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।

18 से 21 वर्ष की आयु अनिवार्य

प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खां ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने हाईस्कूल (अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषयों सहित) न्यूनतम 40% अंकों के साथ पास किया हो। आवेदक की आयु 11 अप्रैल 2025 को 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह अवसर केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के युवा बनेंगे ‘रेडी टू वर्क’, जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी में खुलेंगे लाखों रोजगार के रास्ते

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे अभ्यर्थी

इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रति के साथ 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का कहर: 40 डिग्री पार तापमान, 10 जिलों में लू का कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

युवाओं को कौशल और करियर दोनों से जोड़ना है उद्देश्य

यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक प्रभावी कदम है, बल्कि उन्हें कौशल विकास और औद्योगिक अनुभव का भी अवसर देती है। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को स्वावलंबी और प्रशिक्षित बनाया जाए।