
लखनऊ में टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव, 1000 पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर
Mission Employment Fair: उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन रोजगार' के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में 9 अप्रैल 2025 को टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमें अप्रेंटिसशिप और अस्थायी कामगार पदों पर कुल 1000 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यह कैम्पस ड्राइव बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से संस्थान परिसर में प्रारंभ होगा ।
संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले में महिला एवं पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। यह अवसर आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए उद्योग से सीधे जुड़ने और अपना भविष्य सुरक्षित करने का सुनहरा मौका प्रदान करता है।
अप्रेंटिसशिप पद
शैक्षिक योग्यता: हाईस्कूल के साथ इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर जनरल, टर्नर, वेल्डर, मैकेनिक डीजल इंजन, ऑटोमोटिव सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन, सीएनसी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर, टेक्नीशियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग, मैकेनिक (सेंट्रल एयर कंडीशनिंग प्लांट, इंडस्ट्रियल कूलिंग एंड पैकेज एयर कंडीशनिंग), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस (ICTSM), इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस लीड टेक्नीशियन, रेफ्रिजरेशन इक्विपमेंट मेंटेनेंस स्पेशलिस्ट, मैकेनिक (डोमेस्टिक, कमर्शियल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मशीन), मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मैकेनिक मैक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव मैक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक पावर इलेक्ट्रॉनिक्स (इनवर्टर, यूपीएस और ड्राइव्स की मेंटेनेंस), वायरमैन कंट्रोल पैनल इलेक्ट्रॉनिक्स तथा COPA (कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) व्यवसायों में आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे 9 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे अपने विस्तृत बायोडाटा, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार के दो रंगीन फोटो सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के परिसर में समय से उपस्थित होकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठाएं।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े से बचें और किसी भी व्यक्ति को चयन के बदले पैसे न दें। यदि किसी अभ्यर्थी से चयन के बदले पैसे की मांग की जाती है, तो वे तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन रोजगार' के तहत यह कैम्पस ड्राइव युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे टाटा मोटर्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ जुड़कर अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।
Published on:
07 Apr 2025 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
