7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Quick Read: अमेठी में फूंका कंगना रनौत का पुतला, कहा बंद करें अपनी जुबान नहीं तो होगा बहुत बड़ा आंदोलन

कंगना रनौत (Kangna Ranaut) को चाहिए कि वह नाच गाना कर अपना पेट पाले न कि किसानों को आतंकवादी कहें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंगना अपनी जुबान नहीं बंद करेंगी तो जगह-जगह उनके पुतले फूंके जाएंगे और इसके लिए बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

5 min read
Google source verification
Quick Read: अमेठी में फूंका कंगना रनौत का पुतला, कहा बंद करें अपनी जुबान नहीं तो होगा बहुत बड़ा आंदोलन

Quick Read: अमेठी में फूंका कंगना रनौत का पुतला, कहा बंद करें अपनी जुबान नहीं तो होगा बहुत बड़ा आंदोलन

अमेठी में फूंका कंगना रनौत का पुतला

अमेठी. जिले में शनिवार को रीता सिंह जन कल्याण समिति के बैनर तले महिलाओं ने कंगना रनौत (Kangna Ranaut) का पुतला फूंका।समिति की अध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के नाम हम लोग ने ज्ञापन दिया है। बॉर्डर पर हमारे देश के किसान बैठे हैं और सरकार द्वारा तरह-तरह की रणनीति बनाकर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग काफी आक्रोशित हैं, क्योंकि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कंगना ने किया है। ये लोग देश के अन्नदाताओं को आतंकवादी बोल रहे हैं और भाजपा सरकार में जितने भी नचनिया हैं वो सब सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को चाहिए कि वह नाच गाना कर अपना पेट पाले न कि किसानों को आतंकवादी कहें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंगना अपनी जुबान नहीं बंद करेंगी तो जगह-जगह उनके पुतले फूंके जाएंगे और इसके लिए बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

बहराइच में डबल मर्डर, नहर में फेंका शव

बहारइच. बहराइच में हुजूरपुर इलाके के भग्गड़वा बाजार से शुक्रवार रात सामान खरीदकर गांव लौट रहे दो अधेड़ व्यक्तियों की जब्दी नहर पुल के पास धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई। रात भर दोनों की लाशें वहीं पड़ी रहीं। शनिवार सुबह कोई राहगीर घने कोहरे के दौरान उधर से निकला, तो दो लाशें पड़ीं देखकर इसकी जानकारी प्रधान को दी। प्रधान व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो मृतकों की पहचान करमुल्लापुर चौधरी गोंड़ा निवासी 50 वर्षीय महादेव पाल व 45 वर्षीय बच्छराज पाल के रूप में हुई। दोनों के सिर पर चोट के निशान पाए गए। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीओ कैसरगंज शंकर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। तहकीकात में पता चला शुक्रवार रात लगभग साढ़े नौ बजे तक दोनों भग्गड़वा बाजार में थे। उसके बाद यह घटना घटित हुई।

नर्स से दुराचार करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

वाराणसी. लखनऊ में भाभी के इलाज में मदद के बहाने नर्स को घर ले जाकर उसके साथ दुराचार करने वाले डॉक्टर धीरेंद्र यादव को काकोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। एसीपी काकोरी अर्चना सिंह के मुताबिक बुधवार को महिला नर्स ने मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता के मुताबिक निजी अस्पताल में वह डॉक्टर के साथ कार्यरत थी। मंगलवार को आरोपी ने उसके घर चल कर भाभी के इलाज में मदद करने की बात कही थी। सहयोगी डॉक्टर के कहने पर नर्स उनके साथ घर गई थी। जहां आरोपी ने नशीली चाय पिला कर उसके साथ दुराचार किया था। एसीपी ने कहा कि डॉक्टर धीरेंद्र यादव मूलत रूप से सण्डीला के रहने वाले हैं। दुबग्गा आम्रपाली योजना में भी उसका मकान है। जहां पर आरोपी ने नर्स के साथ दुराचार किया था। उन्हें दुबग्गा-कानपुर बाइपास चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

गौशाला में छह गोवंशों की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

कन्नौज. कन्नौज में छिबरामऊ के रंधीरपुर गांव में संचालित गोशाला में छह गोवंशों की मौत हो गई। पता चलने पर गांव के लोग हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम की संस्तुति पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया। ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया गया। बताया गया कि पेट फूलने से गोवंशों की मौत हुई है। गोशाला के रिकार्ड में 40 गोवंश दर्ज हैं। मौके पर 23 जीवित मिले। शुक्रवार को रंधीरपुर गांव के कुछ युवक गोशाला के पास खेतों की ओर जा रहे थे। इन्होंने गोशाला में झांककर देखा तो छह गोवंशों के शव इधर-उधर पड़े थे। कौवे इन्हें नोच रहे थे। गोवंशों के शव की दुर्दशा देख ग्रामीणों ने हंगामा किया। मामले की सूचना एसडीएम देवेश कुमार गुप्त को दी गई। इस दौरान युवक गेट पर धरने पर बैठ गए। एसडीएम आनन फानन मौके पर पहुंचे। इस बीच एडीओ (सहायक विकास अधिकारी) समाज कल्याण सुनील कुमार मिश्रा भी पहुंच गए। पंचायत सचिव मनोज शर्मा को मौके पर बुलाया गया। सचिव को सामने देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इस पर एसडीएम ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसडीएम की संस्तुति पर पंचायत सचिव मनोज शर्मा को निलंबित कर दिया गया।

विसर्जन यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारे लगाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

कन्नौज. कन्नौज के गुरसहायगंज में श्रीमद्भागवत कथा के बाद विसर्जन यात्रा से ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे खरगपुर के ग्रामीणों पर कटकइया के लोगों ने हमला बोल दिया। ट्राली में बैठे लोग जयश्री राम के नारे लगा रहे थे। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने बताया कि थाना सौरिख के खरगपुर निवासी ब्रजमोहन सिंह ने श्रीमद्भागवत कथा कराई थी। कथा समापन पर वह पूजा सामग्री का विसर्जन करने दो ट्रैक्टर ट्राली से जलेसर गंगा घाट आए थे। एक ट्रैक्टर पर महिलाएं थीं। दूसरे ट्रैक्टर पर पुरुष बैठे थे। सभी गंगा घाट पर विसर्जन के बाद रात में लौट रहे थे। ट्रैक्टर पर साउंड बाक्स से धार्मिक गाने बज रहे थे। बीच-बीच में लोग जयश्री राम के नारे लगा रहे थे। आरोप है कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कटकइया गांव से गुजरते समय जयकारों से नाराज ग्रामीणों (जाति विशेष) ने महिलाओं की ट्रैक्टर ट्राली रोक ली और अभद्रता व लूटपाट भी की। हमले में दो महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गईं।

30 फीट गहरे सीवर में गिरा युवक, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

वाराणसी. आदमपुरा थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा इलाके में देर रात एक युवक 30 फीट गहरे सीवर में गिर गया। फल विक्रेता कल्लू सोनकर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकलने में मदद की। पुलिसकर्मी दुष्यंत यादव ने कहा कि जैतपुरा निवासी 32 साल के सलाउद्दीन देर रात पैदल जा रहे थे। इस बीच अंधेरा होने की वजह से उनका पैर फिसल गया और वह करीब 30 फीट गहरे सीवर में गिर गए। वहीं कुछ दूरी पर कल्लू सोनकर फल बेच कर घर जा रहा था। बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर वह रुक गया। फल विक्रेता ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। क्रेन बुला कर युवक को बाहर निकाला गया।

गन्ने के खेत में बाघ को देख मची भगदड़

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गन्ने के खेते में घात लगाए बैठे बाघ को देखकर किसानों में भगदड़ मच गई। मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली के सुभाष नगर गांव का है। एक किसान की जब नजर गन्ने की आड़ में बैठे बाघ पर पड़ी तो उसने बाकी साथियों को बताया। इसके बाद जैसे ही वो आगे बढ़े तो बाघ घात लगाए उन्हीं की तरफ देखता मिला। दरअसल यहां किसान शेर सिंह टैक्टर पर मजदूर को बिठाकर गन्ने के खेत में कटाई करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन वहां पर अपने शिकार पर घात लगाए बाघ को देख किसानों में भगदड़ मच गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।सूचना पर पहुंची टीम ने लोगों से गन्ने खेत के आसपास न जाने के लिए निर्देश जारी किए। साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए निगरानी के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:ओलावृष्टि के साथ बारिश से बदला मौसम, दर्जनों मकानों में गिरी आकाशीय बिजली, टूटे खिड़कियों के शीशे

ये भी पढ़ें:Quick Read: मां को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे बच्चे, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन