2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा : गैंगस्टर विकास से बोला था थानेदार- आज कर दो आर-पार वरना हो जाएगा एनकाउंटर, अब होगी बर्खास्तगी

- Kanpur Shootout के लिए जिम्मेदार थे चौबेपुर के थानेदार विनय कुमार तिवारी और हलका इंचार्ज दारोगा केके शर्मा- चौबेपुर के बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर में तत्कालीन एसओ Vinay Kumar Tiwari की गद्दारी पर लगी मुहर

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jul 09, 2020

खुलासा : गैंगस्टर विकास से बोला था थानेदार- आज कर दो आर-पार वरना हो जाएगा एनकाउंटर, होगी बर्खास्तगी

शुरुआती जांच में पता चला है कि विभाग से गद्दारी की वजह से ही बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं

लखनऊ. कानपुर शूटआउट (Kanpur Shootout) मामले में तत्कालीन चौबेपुर थानेदार विनय कुमार तिवारी और हलका इंचार्ज केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि विभाग से गद्दारी की वजह से ही बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। पुलिस को मिली कॉल रिकॉर्डिंग साफ हो गया है कि दो जुलाई की रात को पुलिस की दबिश के पहले चौबेपुर के थाना इंजार्ज विनय कुमार तिवारी और हलका दारोगा केके शर्मा ने विकास दुबे को सूचना दी थी। कॉल रिकॉर्डिंग के मुताबिक, गिरफ्तार थानेदार विनय कुमार तिवारी ने विकास दुबे को फोन कर कहा था कि सीओ देवेंद्र मिश्र आ रहे हैं। आज आरपार कर दो, वरना तुम्हारा एनकाउंटर हो जाएगा। इसके बाद बिकरू गांव में विकास दुबे ने यह खूनी खेल खेला। खुलासे के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के बर्खास्तगी तैयारी शुरू हो गई है।

शुरुआती जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि चौबेपुर थानेदार से पहले हलका इंचार्ज रहे दारोगा ने विकास दुबे को पुलिस के दबिश की सूचना दी थी। इसके बाद गैंगस्टर ने थाने के एक सिपाही से बात की और कहा कि आने दो सभी को मार दूंगा। सिपाही ने विकास दुबे के मंसूबों की जानकारी थानेदार को दी, लेकिन वह अनसुना कर गये। अब तक की जांच में स्पष्ट हो गया है कि विनय कुमार तिवारी और केके शर्मा की गद्दारी की वजह से 8 पुलिसवाले शहीद हुए। इनकी सूचना के बाद विकास दुबे ने पूरी तैयारी के साथ खूनी खेल खेला था।

खाते सीज, बर्खास्तगी की तैयारी
गद्दार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा। बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मोबाइल जब्त कर सभी के खाते सीज कर दिये गये हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर Vikas Dubey पर अब 5 लाख का ईनाम, बना यूपी का सबसे बड़ा ईनामी बदमाश