
गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर उठे विवाद पर मौर्य ने कहा कि मायावती, कांग्रेस, और समाजवादी पार्टी को अपनी पार्टी के हालात पर ध्यान देना चाहिए और बाबा साहब के नाम पर ज्ञान न देना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों को बाबा साहब का जन्मजात विरोधी बताया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह के बयान के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस पर मौर्य ने कहा कि जिस मुद्दे पर कांग्रेस, सपा, और बसपा विरोध कर रही हैं, वह पूरी तरह से गैरजरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आई है, तब से सरकार ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को साकार करने के लिए काम किया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए न केवल योजनाएं बनाईं बल्कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठाया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती को अपनी पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए, समाजवादी पार्टी को खुद को खत्म होने से बचाना चाहिए, और कांग्रेस को अपनी पार्टी के "भारत मुक्त" होने से रोकने पर काम करना चाहिए।
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि "अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना फैशन बन गया है।" अमित शाह का कहना था कि अगर विपक्ष भगवान का नाम उतना लेते जितना अंबेडकर का लेते हैं तो उन्हें सात जन्मों का मोक्ष मिल जाता। विपक्षी दलों ने इस बयान का एक छोटा हिस्सा निकालकर भाजपा पर निशाना साधा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए काम किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष भाजपा के नेताओं के बयान को गलत तरीके से पेश कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती को अपनी पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को अपनी गिरती हुई स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Published on:
23 Dec 2024 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
