
UP Rain Alert: मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert) जारी किया है। 26 दिसंबर को पहाड़ों पर पहुंच रहे तगड़े पश्चिमी विक्षोभ और कई मौसमी सिस्टम के एक साथ आ जाने से 27 और 28 दिसंबर को वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 23 से 28 दिसंबर के बीच मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बारिश का सिलसिला 23 दिसंबर की शाम से शुरू हो सकता है और यह 27 और 28 दिसंबर को मध्य और पूर्वी यूपी तक फैल जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इन दिनों आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश का खतरा भी रहेगा।
यूपी में 23 दिसंबर को मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी और इटावा में बारिश हो सकती है।
यूपी में 24 दिसंबर को इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन. झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट और कौशाम्बी में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है वहीं 25 और 26 दिसंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है।
यूपी में 27 दिसंबर को 36 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन. झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, कन्नौज और आसपास के जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। इन इलाकों में 22 से 24 दिसंबर के बीच बर्फबारी की संभावना है। दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में भी भारी बारिश दर्ज की गई है और 24 से 26 दिसंबर तक यहां बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
संबंधित विषय:
Updated on:
23 Dec 2024 01:51 pm
Published on:
22 Dec 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
