1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव प्रसाद मौर्य का सदन में विपक्ष के वॉकआउट पर बड़ा बयान, अखिलेश-शिवपाल पर भी कही ये बात

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज सदन में विपक्ष के हंगामे पर हमला किया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 29, 2018

keshav

keshav

लखनऊ. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज सदन में विपक्ष के हंगामे व वॉकआउट पर हमला किया। इसी के साथ ही उन्होंने शिवपाल यादव द्वारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के फैसले पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव पर भी बड़ा बयान दिया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष एक एकजुट होने का एक तरह से असफल प्रयास कर रही हैं। उनको लगता है कि वो एक होकर भाजपा के विजय रथ को 2019 में रोक लेंगे, लेकिन यहां की जनता अगर हमारे साथ है तो इन्हें किसी प्रकार की सफलता नहीं मिलेगी। हमारी सरकार गरीब, किसान, नौजवान के लिए बनी है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर इतने अच्छे काम हो रहे हैं। जितनी तेजी और गुणवत्ता के साथ काम हो रहे हैं, उसे देखकर तथाकथित विपक्ष जातिवाद की राजनीति और वोटों की राजनीति करता है। अगर उनके पास सरकार के खिलाफ कोई विषय है, तो चर्चा से नहीं भागना चाहिए। आकर चर्चा करें, सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।

एक होने की असफल कोशिश कर रही सपा-बसपा-

केशव प्रसाद मौर्या ने सपा और बसपा की एकता पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी जो कह रहा है मैं सदन के पहले दिन से उसे देख रहा था। सपा और बसपा के सारे विधायक वेल में अपनी-अपनी चेयर पर बैठे थे। दोनों पार्टी के लोग अलग-अलग बयान दे रहे थे। ये एक होने की असफल कोशिश कर रहे हैं। इनको मालूम है कि जनता अब उनका साथ छोड़ चुकी है। जनता भाजपा के साथ है, मोदी जी के साथ है। 2019 में भी इनको कुछ नहीं मिलने वाला।

शिवपाल के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा पर दिया बड़ा बयान-

डिप्टी सीएम ने सपा नेता शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित किए जाने पर कहा कि शिवपाल यादव ने अपनी कोई पार्टी बनाई है, तो वह बना सकते हैं। अगर कोई भी राजनीतिक दल का नेता कोई पार्टी बना रहा है तो हमारी शुभकामनाएं इन सबके साथ है। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश में कमल ही खिलेगा। केशव प्रसाद ने सपा अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव को मेरा इतना ही कहना कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी की स्थापना करने वाले मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि मेरा सम्मान नहीं हो रहा है। इसका मतलब ये है कि उनका अपमान हो रहा है। तो ऐसे अखिलेश यादव के लिए मैं जनता को बताना चाहूंगा कि जो अपने बाप का ना हुआ वह जनता का क्या होगा।