
लखनऊ. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऐसी विभिन्न पॉलिसी हैं, जिनमें मामूली निवेश करके आप अपना जीवन सुरक्षित कर सकते हो। इसी बीच एलआईसी एक नया प्लान लेकर आया है, जिसे जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) कहते हैं। इस पॉलिसी के तहत रोजाना 44 रुपये निवेश करने पर निवेशक को 27 लाख रुपये मिलते हैं। यह एक एंडोमेंट प्लान है, जिसे आजीवन प्लान भी कहते हैं। जीवन उमंग पॉलिसी के तहत निवेशक को इंश्योरेंस के संग मैच्योरिटी पर भी राशि मिलती है। एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करके आप भी अपना और परिवार का कल सुरक्षित कर सकते हैं। जीवन आनंद पॉलिसी के तहत लाइफ कवर के साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि दी जाती है। जबकि मैच्योरिटी पूरी होने के बाद एक फिक्स राशि निवेशक के अकाउंट में आएगी। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी या परिवार वालों को एकमुश्त रकम का भुगतान किया जाता है। सबसे बड़ी बात ये है कि जीवन उमंग पॉलिसी के तहत 100 वर्ष की उम्र तक कवरेज दिया जाता है।
जीवन उमंग पॉलिसी के तहत मासिक प्रीमियम भी भर सकते हैं। पॉलिसी का मासिक प्रीमियम 1302 रुपये जमा करना होता है। वहीं अगर सालाना की बात करें तो यह रकम एक साल में 15298 रुपए होगी। पॉलिसी को 30 वर्ष तक चलाने पर कुल प्रीमियम राशि का भुगतान करीब 4.58 लाख रुपये होगा। आपके निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार रुपये प्रति माह का रिटर्न देगी। अगर आप निवेश के 31वें साल से 100 वर्ष तक 40 हजार रुपये वार्षिक रिटर्न लेंगे तो यह राशि 27.60 लाख रुपये के करीब होगी।
Jeevan Umang Policy की विशेष बातें
- Jeevan Umang Policy को 90 दिन से लेकर 55 साल तक के लोग ले सकते हैं।
- यह एंडोमेंट के साथ आजीवन बीमा योजना का अच्छा विकल्प है।
- ये पॉलिसी 100 वर्ष की आयु तक कवर देती है।
- परिपक्वता की राशि 100 साल पूरे होने पर ही मिलेगी।
- पॉलिसी धारक की मृत्यु पहले होने पर उसके भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि नॉमिनी को दे दी जाती है।
- अगर पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु जोखिम प्रारंभ तिथि के बाद हुई तो नॉमिनी को बीमा की रकम का भुगतान किया जाएगा।
- 100 साल की उम्र पूरी होने पर बीमा धारक को एकमुश्त रकम मिलती है।
- वहीं, 80सी के तहत डेढ़ लाख रुपये तक प्रीमियम पर इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
Published on:
04 Dec 2021 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
