
Kumbh
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समेत पूरा देश इस समय कोरोना (Coronavirus) संकट से जूझ रहा है। महामारी (Covid Pandemic) की तस्वीर प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए देश-प्रदेश में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे तमाम तरह के प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं। यूपी में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई है, ताकि एक जगह पर अधिक लोगों इकट्ठा न हो सकें। धार्मिक स्थलों पर एक साथ पांच से अधिक के प्रवेश पर रोक (Guidelines) लगा दी गई है। कार्यक्रमों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में जारी कुंभ मेले (Kumbh Mela) में लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) पर हुए दूसरे शाही स्नान में 28 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां डुबकी लगा चुके हैं। इसी को लेकर हैशटैग कुंभ (#Kumbh) सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड कर रहा है, जहां तमाम लोग कोरोना महामारी के बीच कुंभ के आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोग मीम बनाकर हंसी-मजाक में 'कोरोना की हालात को बयां कर रहे हैं। पढ़ें- ट्वीट्स--
Updated on:
13 Apr 2021 01:58 pm
Published on:
13 Apr 2021 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
