
Video: दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा लोगो की निकली चीख, वायरल वीडियो
लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र में बुधवार को दो मंजिला मकान अचानक से भरभरा कर गिर गया। हालांकि गनीमत रही कि पुलिस की मुस्तैदी के चलते कोई जनहानि नहीं होने पायी। चूंकि पुलिस को सूचना मकान दरकने से पहले मिल गई थी। इसलिए पहले से ही पहुंचकर मकान में रह रहे लोगों को आनन-फानन में बाहर निकालने के बाद आसपास के मकानों में जो लोग रह रहे थे उसे भी खाली कर दिया। ऐसे में जब मकान ताश के पत्तों की तरह गिरा तो आसपास कोई नहीं था। फिर भी मकान गिरने पर अफरा तफरी मच गई। मकान गिरने के बाद पुलिस ने पूरा क्षेत्र सील कर दिया है।
घटना होने से पहले पहुंची पुलिस
प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि आर्यनगर इलाके में रामकुमार गुप्ता की दो मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत है। मकान स्वामी अनिल द्विवेदी अपना मकान बनवा रहे थे।
बुधवार दोपहर को सूचना मिली कि निर्माणाधीन मकान एक साइड की तरफ झुकने लगी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मकान के आसपास रह रहे लोगों को वहां हटाने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद निर्माणाधीन मकान के आसपास बैरिकेडिंग करके रास्ते को बंद करा दिया। इसी बीच अचानक मकान भरभराकर ढह गया।
मकान ताश के पत्तों की तरह गिरा
मकान गिरने से अफरा तफरी मच गयी। हालांकि मकान गिरने के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस निर्माणाधीन मकान के ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वही मकान गिरने के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि मकान का बेसमेंट काफी गहरा करा दिया गया था।
बेसमेंट में मिट्टी भरने के लिए कहा गया था, लेकिन ठेकेदार माध्यम से ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
Published on:
04 Jan 2024 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
