
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में हर रोज 400 लर्निंग व 400 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाएंगे
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना अब और आसान हो गया है। प्रदेश में लर्निंग (Learning Driving License) और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License) बनाने के स्लॉट बढ़ा दिये गये हैं। अब आपके क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में हर रोज 400 लर्निंग व 400 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाएंगे। इतना ही नहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस अब दो से तीन महीने में बनकर आ जाएगा। कोरोना (Corona Virus) संकट के बीच मार्च महीने से ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी, जिसे जुलाई माह के आखिर में कोविड (Covid 19) प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए शुरू किया गया। शुरुआत में 50-50 और फिर 150-150 लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का स्लॉट तय किया गया। बाद में इसे और बढ़ाकर 300 तक किया गया था, जिसे अब 400 कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने इसके साथ ही एक और बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट आरसी, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, फिटनेस और परमिट से जुड़ी करीब दो दर्जन सेवाओं के लिए अब क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट कार्यालयों (RTO) के चक्कर नहीं काटने होंगे। इन सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने राज्य के सभी आरटीओ को सख्त निर्देश दिए थे कि अब इन सुविधाओं को ऑनलाइन ही मुहैया कराया जाए।
Updated on:
14 Dec 2020 01:17 pm
Published on:
14 Dec 2020 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
