सिर्फ आधार कार्ड रखने वाली महिलाओं के लिए खास योजना, 29 रुपए निवेश कर बनें लखपति
लखनऊPublished: Jan 15, 2022 11:56:51 am
एलआईसी की एक विशेष योजना ‘आधार शिला’ में इनवेस्ट करने के बाद आपका यह सपना पूरा होगा। एलआईसी की इस योजना में आधार जोड़ने का एक खास उद्धेश्य है। इस पॉलिसी को केवल वही महिलाएं खरीद सकती हैं, जिनके पास आधार कार्ड हो। तो यूपी की महिलाओं के लिए यह एक बड़ी खुशखबर है। इस स्कीम में 8 से 55 साल के बीच महिलाएं निवेश कर सकती हैं।


सिर्फ आधार कार्ड रखने वाली महिलाओं के लिए खास योजना, 29 रुपए निवेश कर बनें लखपति
लखनऊ. अगर आपके पास आधार कार्ड है तो बल्ले-बल्ले। जी हां, जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड है उनके लिए लाखों रुपए कमाने का अवसर है। सिर्फ बचत से। रोजाना 29 रुपए जमा करने पर लाखों रुपए मिलेंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक विशेष योजना ‘आधार शिला’ में इनवेस्ट करने के बाद आपका यह सपना पूरा होगा। एलआईसी की इस योजना में आधार जोड़ने का एक खास उद्धेश्य है। इस पॉलिसी को केवल वही महिलाएं खरीद सकती हैं, जिनके पास आधार कार्ड हो। तो यूपी की महिलाओं के लिए यह एक बड़ी खुशखबर है। इस स्कीम में 8 से 55 साल के बीच महिलाएं निवेश कर सकती हैं। एलआईसी के इस प्लान में निवेश करने वाली महिलाओं को बचत और सुरक्षा दोनों के फायदे मिलते हैं। एलआईसी की आधार शिला 1 फरवरी 2020 को लांच हुई थी। कोई महिला इस पॉलिसी में 29 रुपए प्रतिदिन निवेश करती है तो मैच्योर होने पर उसे 4 लाख रुपए मिलेंगे। 8 से 55 वर्ष की महिला इस पॉलिसी को खरीद सकती है। इसकी न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल अवधि के लिए खरीदा जा सकता है।