
liquor
अप्रैल का नया महीना शराब के शौकीनों को मायूस कर देगा। एक अप्रैल से शराब के दामों में भारी इजाफा हुआ है। जिस वजह से पीने वालों को अब अपनी जेब से अधिक धन खर्च करना होगा। नई आबकारी नीति के तहत शुक्रवार से पौव्वा, अद्धी और शराब की बोतल की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है। टेट्रा पैक वाली शराब 10 रुपए प्रति पैक महंगी हो गई है। अब 150 रुपए से कम कीमत में बिकने वाली पव्वे की शीशी 10 रुपए महंगी हो जाएगी। अद्धी की बोतल 20 रुपए और 750 एमएल वाली बोतल की कीमत 40 रुपए बढ़ जाएंगे।
सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए
जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का बताते हैं कि, रेगुलर ब्रांड या अंग्रेजी शराब जिसके पव्वे की कीमत 150 रुपए या इससे अधिक है, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शराब की नई कीमतों को लेकर गुरुवार को पूरे दिन गोदामों में जद्दोजहद चली। पुराने स्टॉक्स को शीघ्रता से ख़त्म करने की योजना बनाई जा रही थी। वैसे पुराने स्टॉक्स को खत्म करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तय है। उसके बाद नई रेटलिस्ट के तहत बिक्री होगी। इसके साथ ही सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए।
मार्च 2021 में शराब पर लगाया गया था कोविड सेस
जानकारी के अनुसार, मार्च 2021 में भी शराब की कीमतों को बढ़ा गया था। कोरोना महामारी की वजह से आबकारी विभाग ने शराब पर कोविड सेस लगाया था। जिसकी वजह से 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक की वृद्धि की गई थी।
आबकारी विभाग देता है सबसे ज्यादा राजस्व
आबकारी विभाग, सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला विभाग है। विभाग को उम्मीद है कि कीमतों में वृद्धि से राजस्व के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा।
Published on:
01 Apr 2022 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
