script‘गुलाबो सिताबो’ की हरदिल अजीज अभिनेत्री बेगम फर्रुख जाफर का निधन | Lucknow Actress Begum Farrukh Jaffar death aishbagh supard e khak | Patrika News

‘गुलाबो सिताबो’ की हरदिल अजीज अभिनेत्री बेगम फर्रुख जाफर का निधन

locationलखनऊPublished: Oct 16, 2021 11:10:02 am

– लखनऊ के मल्लिकाजहां कब्रिस्तान ऐशबाग में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

'गुलाबो सिताबो' की हरदिल अजीज अभिनेत्री बेगम फर्रुख जाफर का निधन

‘गुलाबो सिताबो’ की हरदिल अजीज अभिनेत्री बेगम फर्रुख जाफर का निधन

लखनऊ. फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल अदा करने वाली हरदिल अजीज अभिनेत्री बेगम फर्रुख जाफर (89 वर्ष) का निधन हो गया। सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार शाम सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शनिवार सुबह 10.30 बजे मल्लिकाजहां कब्रिस्तान ऐशबाग में बेगम फर्रुख जाफर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बेगम फर्रुख जाफर की दो बेटियां हैं। एक शाहीन और दूसरी वरिष्ठ पत्रकार व लेखक महरू जाफर हैं। जाफर, महरू के पास ही रहती थीं।
रेडियो में बतौर अनाउंसर शुरू किया करियर :- बेगम फर्रुख जाफर ने साल 1963 में अपना करियर रेडियो में बतौर अनाउंसर शुरू किया था। उनका गीतों भरी कहानी नामक प्रोग्राम काफी लोकप्रिय रहा था। फर्रुख जाफर ने साल 1981 की क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। जाफर इस फिल्म में उमराव जान की मां की भूमिका निभाई थी। फिर कुछ टीवी शो में दिखाई दीं, वर्ष 2004 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘स्वदेश’ में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई।
बीड़ी पीती सास :- इसके बाद आमिर खान की ‘पीपली लाइव’ में एक ऐसी महिला का किरदार अदा किया जो पूरे दिन बीड़ी पीती है और अपनी बहू को कोसती रहती है। ‘फोटोग्राफ’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दादी का भी किरदार निभाया था।
2021 में फिल्मफेयर अवार्ड :- बेहतरीन अभिनय के लिए फर्रुख जाफर को 28 मार्च 2021 को फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया। एक इंटरव्यू में फर्रुख जाफर ने कहा कि, जब मैंने ये सुना कि लोग मेरी तारीफ में कहते है, ‘बेगम पिक्चर में बाजी मार ले जाती हैं’ तब मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो