
akhilesh yadav
लखनऊ. पूर्वांचल एक्सप्रेस के जरिए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ गए। पूर्वांचल एक्सप्रेस के दशा को देखकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरे में लेते हुए कहाकि, इस एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता बेहद खराब है। 2022 में जब मेरी सरकार आएगी तो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किया जाएगा।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे मात्र 21 माह में तैयार की थी :- कैबिनेट मंत्री बलराम यादव की पुत्रवधु का निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने अखिलेश यादव अतरौलिया पहुंचे थे। लखनऊ लौटते वक्त अखिलेश यादव ने कहाकि, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अभी सर्विस लेन, शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे महज 24 महीने में तैयार होनी थी पर अब तक तैयार नहीं हो पाई है। सपा सरकार ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे मात्र 21 माह में तैयार की थी, और नेता जी के जन्मदिन पर इस सड़क पर सुखोई विमान उतारा गया था।
अब तक कहीं लाइट नहीं लगी हैं :- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहाकि, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सर्विस लेन, शौचालय आदि बनाए गए हैं। पर अब तक कहीं लाइट नहीं लगी है, आवश्यकतानुसार अंडरपास नहीं बनाए गए है। किसानों के लिए मंडिया नहीं बनाई जा रही हैं। किसान अपनी फसल कहां बेचे। वर्तमान प्रदेश सरकार सिर्फ मेरी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है।
भाजपा सरकार बदलने को जनता तैयार :- प्रतापगढ़ घटना पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहाकि, अब आम जनता भाजपा सांसदों को दौड़ा दौड़ा कर पीट रही यह जनता का आक्रोश है। जो लोग जिलों और स्थानों का नाम बदल रहे हैं 2022 के चुनाव में जनता उनकी सरकार ही बदलने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने मौजूद कार्यकताओं से भाजपा के झूठ से सावधान रहने की अपील की।
भाजपा विकास के रास्ते बनाना नहीं जानती :- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की हालात पर सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को एक ट्विट करते हुए लिखा, पूर्वांचल की ग़रीबी व पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जिस समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था उसके पूरा होने की ख़ुशी है, पर ये दुख भी है कि भाजपा ने इसके मूल स्वरूप व गुणवत्ता से समझौता किया है। भाजपा विकास के रास्ते बनाना नहीं जानती है।#सपा_का_काम_जनता_के_नाम
Published on:
27 Sept 2021 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
