19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को परिवार संग करवाना होगा फुल वैक्सीनेशन

- बेसिक शिक्षा निदेशक का आदेश जिन्हें नहीं लगा होगा टीका स्कूल आने की मनाही

2 min read
Google source verification
यूपी में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को परिवार संग करवाना होगा फुल वैक्सीनेशन

यूपी में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को परिवार संग करवाना होगा फुल वैक्सीनेशन

लखनऊ. corona vaccination सितम्बर माह शुरू हो गया है। सूबे में स्कूल खुल गए हैं। संभावित कोरोनावायरस की तीसरी लहर के पूर्वानुमान को देखते हुए योगी सरकार सतर्क है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने यूपी में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को परिवार संग फुल वैक्सीनेशन कराने का ऐलान किया है। साथ ही कहा गया है कि, जो कोरोनावायरस टीका नहीं लगवाएंगे उन्हें स्कूल में प्रवेश की मनाही होगी। उत्तर प्रदेश में अब तक सात करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

यूपी में घरों में अब लगेंगे 4-जी तकनीक वाले स्‍मार्ट मीटर

टीकाकरण शत प्रतिशत कराना अनिवार्य :- बेसिक शिक्षा विभाग निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने यूपी के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कोरोना रोधी टीकाकरण के सम्बन्ध में पत्र जारी किया है। प्राइमरी तथा बेसिक स्कूलों में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के लोगों का भी टीकाकरण करना होगा। इस निर्देश में अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त के साथ ही परिषदीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। टीकाकरण का शत प्रतिशत कराना अनिवार्य होगा।

यूपी के स्कूलों में चल रही है पढ़ाई :- उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों खुल गए हैं। गाइडलाइंस के अनुसार, स्‍कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है। साथ ही यदि कोरोना की वजह से हालात बिगड़ते हैं तो स्कूल को फिर से बंद किया जा सकता है। इससे पहले 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान में पढ़ाई शुरू हो गई है। स्कूल में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। छात्र ऑनलाइन और स्कूल जाकर, दोनों तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं। स्कूलों को दो पालियों में चलाने की अनुमति दी गई है।