8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया रसोई गैस कंपोजिट सिलेंडर बाजार में आया अब अचानक खत्म नहीं होगी गैस, रेट जानें

Composite Cylinder लखनऊ की जनता को अब भारी रसोई गैस सिलेंडर से छुटकारा मिल गया है। एक नए किस्म का रसोई गैस सिलेंडर, कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लांच किया गया है। इस सिलेंडर के कई फायदे हैं। इसमें आर पार देख सकेंगे। बची गैस का पता चल सकेगा। फाइबर से बना होने के कारण 50 प्रतिशत हल्का है। इसे आईओसी ने लांच किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Composite Cylinder

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया

लखनऊ. CM Yogi Adityanath Inaugurated Composite Cylinder: कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर (Composite Cylinder) अब लखनऊ में भी मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज इंडियन ऑयल के पारदर्शी कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का शुभारम्भ किया। सीएम योगी ने कहाकि, जनता को एक नया विकल्प मिलेगा। इस सिलेंडर के पारदर्शी होने सक आसानी से गैस के लेवल को पता चल सकेगा।

पुराना सिलेंडर बदल कर लें मुनाफे वाला नया कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर, जानें रेट और फायदे

अन्श् शहरों को लाभ शीघ्र :- सीएम

अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल को बधाई देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, लखनऊ की जनता के लिए ये सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है। इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी की जनता को यह पारदर्शी फाइबर युक्त सिलेंडर मिलने लगा है।

50 प्रतिशत हल्का है सिलेंडर :- इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलो का कंपोजिट गैस सिलेंडर सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट किया। डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने सीएम को कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर के फायदों के बारे में बताया कि, फाइबर से बना होने के कारण ये करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है। पारदर्शी होने की वजह से अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

5 और 10 किलोग्राम में मौजूद :- कंपोजिट सिलेंडर ग्राहकों को 5 और 10 किलोग्राम वैरिएण्ट में उपलब्ध होगा। कंपोजिट सिलेंडर के 5 और 10 किलोग्राम के वेरिएंट क्रमश- 2150 और 3350 रुपये की सिक्योरिटी देकर प्राप्त किए जा सकेंगे।