
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 67 लोगों की मौत, मचा हाहाकार
लखनऊ.उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Uttar Pradesh Coronavirus infected) से हाहाकार मच गया है। चार दिन से लगातार नए रिकार्ड बन रहे हैं और पुराने टूट रहे हैं। इस वक्त पूरे प्रदेश के 75 जिले कोरोना संक्रमित हैं। कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा सुन कर दिल दहला जा रहा है। बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना वायरस
(Uttar Pradesh Coronavirus infected death) से संक्रमित 67 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 9152 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राजधानी लखनऊ का हाल और बुरा है। अगर कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौत की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ने 31 लोगों की जिंदगी छीन ली है। यूपी सरकार और उनके अफसर कोरोना पर लगाम कसने के लिए रोजाना रणनीति बना रहे हैं। इस वक्त यूपी के 20 जिलों में नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो रहा है।
बीते 24 घंटे में नए 15353 कोरोना वायरस केस :- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15353 केस आए हैं। रविवार को कोरोना वायरस ने नए मरीजों के मिलने का नया रिकार्ड कायम किया। वहीं बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे अधिक 4444 नए संक्रमित केस लखनऊ में मिले हैं। प्रदेश में अब 71241 व लखनऊ में 20195 एक्टिव केस हैं।
दूसरे नम्बर पर आया वाराणसी :- बीते 24 घंटे में लखनऊ के बाद वाराणसी 1740, प्रयागराज 1565, कानपुर में 881 नए संक्रमित मिले हैं। यहां पर आठ लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, बलिया में 222, बरेली व बांदा में 221-221, गौतमबुद्धनगर(नोएडा) में 219, चंदौली में 214, रायबरेली व मिर्जापुर में 21-210, मुरादाबाद में 188, सुल्तानपुर में 168, जौनपुर में 162, गाजियाबाद में 155, मुजफ्फरनगर में 152, गाजीपुर में 142, आगरा व सहारनपुर में 140-140, मथुरा में 138, ललितपुर व सोनभद्र में 133-133, गोंडा में 126, बाराबंकी में 105, बहराइच में 103 तथा सीतापुर में 102 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की स्थिति बेहद भयावह बन गई है।
कुल 3.67 करोड़ की जांच :- बीते 24 घंटे में 2.03 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.67 करोड़ लोगो की जांच हो चुकी है।
Published on:
12 Apr 2021 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
