8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Crime: लखनऊ के आलमबाग में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक घायल, अवैध हथियार बरामद

Lucknow Encounter Alambagh: लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। लुटेरों ने बस कंडक्टर से लूटपाट की थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। मौके से हथियार और बाइक बरामद हुई।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 29, 2025

फोटो सोर्स : Patrika: लखनऊ के आलमबाग में पुलिस-लुटेरा मुठभेड़: एक घायल, तमंचा और बाइक बरामद
Play video

फोटो सोर्स : Patrika: लखनऊ के आलमबाग में पुलिस-लुटेरा मुठभेड़: एक घायल, तमंचा और बाइक बरामद

Lucknow Crime Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में गुरुवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बस कंडक्टर से लूट की वारदात के बाद पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटनास्थल से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और लूट के दौरान प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बना देश का EV हब: 4.14 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ सबको पछाड़ा

घटना का पूरा विवरण

लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन पर बुधवार देर रात करीब 10:30 बजे दो लुटेरों ने एक बस कंडक्टर को निशाना बनाया। कंडक्टर से मारपीट करते हुए नकदी और अन्य सामान लूट लिया गया। सूचना मिलते ही आलमबाग थाना पुलिस और स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई और तत्काल इलाके में नाकेबंदी कर दी गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ सचिवालय में बैठक के दौरान सेक्शन अफसर की मौत से मचा हड़कंप

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लुटेरे बस डिपो के पीछे खाली मैदान में छिपे हुए हैं। पुलिस जब वहां पहुंची, तो लुटेरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें लुटेरा गौरव घायल हो गया, जबकि उसका साथी शुभम मौके से भागने में सफल रहा।

घायल लुटेरे को भेजा गया अस्पताल

गोली लगने से घायल लुटेरे गौरव को पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि वह मूल रूप से हरदोई का निवासी है और लखनऊ में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।

  • बरामद हुए हथियार और बाइक
  • पुलिस ने घटनास्थल से जो सामग्री बरामद की, उनमें शामिल हैं:
  • एक अवैध तमंचा (.315 बोर)
  • दो जिंदा कारतूस
  • एक बिना नंबर प्लेट की बाइक
  • लूट की गई नकदी व अन्य सामान
  • पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और बाइक के नंबर की पहचान कर मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: KGMU और लोहिया संस्थान में बढ़ी सतर्कता, OPD और इमरजेंसी पर विशेष निगरानी

पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना

घटना के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे ऑपरेशन को “त्वरित एवं साहसी कार्रवाई” करार दिया। आलमबाग थाना प्रभारी ने कहा कि “पुलिस ने जिस तरह से त्वरित प्रतिक्रिया दी और मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को घायल कर गिरफ्तार किया, वह टीम की सतर्कता और दक्षता को दर्शाता है।”

यह भी पढ़ें: लखनऊ चिड़ियाघर आज से खुलेगा: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों और परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी

लुटेरों का आपराधिक इतिहास

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घायल लुटेरा गौरव पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार लुटेरा शुभम की भी पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। लखनऊ पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज, फोन लोकेशन और स्थानीय मुखबिर नेटवर्क का सहारा ले रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शुभम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में परिवहन सेवाओं का डिजिटलीकरण: व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा को मिली API एक्सेस

स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता

  • घटना के बाद आलमबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासी डरे हुए हैं। वहां रहने वाले सुनील कुमार नामक दुकानदार ने बताया:
  • “यह इलाका बहुत व्यस्त है और अक्सर रात तक लोग आते-जाते रहते हैं। ऐसे में लूट और गोलीबारी की घटना चिंता का विषय है।”
  • स्थानीय नागरिकों ने इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है, जिससे अपराधियों में भय बना रहे।
  • पुलिस की रणनीति: नाइट पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ेगी

पुलिस विभाग ने इस घटना के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं:

  • रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी
  • बस अड्डा व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में CCTV की निगरानी तेज की जाएगी
  • संदिग्ध व्यक्तियों की फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेज की जाएगी

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कोरोना की वापसी: बुजुर्ग मरीज पॉजिटिव, राज्य में सतर्कता बढ़ी

पुलिस का जनता से सहयोग का आग्रह

लखनऊ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें,किसी अपरिचित को सवारी के रूप में न बैठाएं।यदि कोई व्यक्ति बिना पहचान के घूमता दिखे, तो स्थानीय पुलिस को सूचित करें।