
फोटो सोर्स : Patrika: लखनऊ के आलमबाग में पुलिस-लुटेरा मुठभेड़: एक घायल, तमंचा और बाइक बरामद
Lucknow Crime Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में गुरुवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बस कंडक्टर से लूट की वारदात के बाद पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटनास्थल से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और लूट के दौरान प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन पर बुधवार देर रात करीब 10:30 बजे दो लुटेरों ने एक बस कंडक्टर को निशाना बनाया। कंडक्टर से मारपीट करते हुए नकदी और अन्य सामान लूट लिया गया। सूचना मिलते ही आलमबाग थाना पुलिस और स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई और तत्काल इलाके में नाकेबंदी कर दी गई।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लुटेरे बस डिपो के पीछे खाली मैदान में छिपे हुए हैं। पुलिस जब वहां पहुंची, तो लुटेरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें लुटेरा गौरव घायल हो गया, जबकि उसका साथी शुभम मौके से भागने में सफल रहा।
गोली लगने से घायल लुटेरे गौरव को पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि वह मूल रूप से हरदोई का निवासी है और लखनऊ में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।
घटना के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे ऑपरेशन को “त्वरित एवं साहसी कार्रवाई” करार दिया। आलमबाग थाना प्रभारी ने कहा कि “पुलिस ने जिस तरह से त्वरित प्रतिक्रिया दी और मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को घायल कर गिरफ्तार किया, वह टीम की सतर्कता और दक्षता को दर्शाता है।”
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घायल लुटेरा गौरव पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार लुटेरा शुभम की भी पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। लखनऊ पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज, फोन लोकेशन और स्थानीय मुखबिर नेटवर्क का सहारा ले रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शुभम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लखनऊ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें,किसी अपरिचित को सवारी के रूप में न बैठाएं।यदि कोई व्यक्ति बिना पहचान के घूमता दिखे, तो स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
Updated on:
29 May 2025 12:08 pm
Published on:
29 May 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
