24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ से इन तीन शहरों के लिए कल से शुरू होगी सीधी फ्लाइट, जानें कोलकाता-मुंबई के लिए कब होगी शुरू

Air Asia Gift लखनऊ की जनता को शुक्रवार से एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। अब लखनऊ से दिल्ली, गोवा व बंगलुरु की सीधी उड़ानें शुक्रवार से शुरू हो रहीं हैं। यह सुविधा हवाई जहाज कम्पनी एयर एशिया देगी।

2 min read
Google source verification
air_aisa.jpg

लखनऊ की जनता को शुक्रवार से एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। अब लखनऊ से दिल्ली, गोवा व बंगलुरु की सीधी उड़ानें शुक्रवार से शुरू हो रहीं हैं। यह सुविधा हवाई जहाज कम्पनी एयर एशिया देगी। साथ ही एयर एशिया सितंबर माह से कोलकाता व मुंबई की उड़ानें भी शुरू करने जा रहा है। एयर एशिया लखनऊ से दिल्ली के लिए 3, बंगलुरु के लिए 3 और मुंबई, कोलकाता व गोवा के लिए प्रतिदिन एक-एक उड़ान शुरू करेगा। वैसे इसकी घोषणा कम्पनी ने जून माह में ही कर दी थी। एयर एशिया की योजना थी कि, पांच अगस्त से इन पांच शहरों के लिए उड़ानें शुरू होनी थी, पर अंतिम समय पर शेड्यूल में बदलाव किया गया। एयर एशिया लखनऊ से जयपुर, कोच्चि, रांची, श्रीनगर, गुवाहाटी के लिए भी कनेक्टिंग उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है। इसके साथ ही यात्रियों में सस्ते टिकट की उम्मीद भी जगी है।

कोलकाता व मुंबई की उड़ानें जल्द

एयर एशिया के अनुसार मुंबई के लिए अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से शाम 4.05 बजे उड़ान भरेगी। मुंबई—लखनऊ का किराया 6098 रुपए होगा। वापसी में मुंबई से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। इसका किराया 5523 रुपए होगा। लखनऊ से कोलकाता की उड़ान सुबह 10.50 बजे चलेगी, जिसका किराया 6098 रुपए होगा। कोलकाता से सुबह 8.40 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट का किराया 6581 रुपए है।

यह भी पढ़ें - Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का 8 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने के आसार

एयर एशिया की तीन उड़ानें

- लखनऊ - दिल्ली उड़ान सुबह 9.05 बजे, रात 8.40 बजे और रात 11.45 बजे होगी। जिसका किराया 4130 रुपए है।
- लखनऊ से बंगलुरु की उड़ान शाम 4.55 बजे होगी। जिसका किराया 7673 रुपए है।
- लखनऊ से गोवा के लिए सुबह 7.05 बजे, दोपहर 1.15 बजे, दोपहर 2.50 बजे आकर शाम 5.15 बजे गोवा लैंड करने वाली सीधी उड़ानें हैं।

यह भी पढ़ें - बैंक स्टेटमेंट में अरबों रुपए देख मजदूर चौंक गया, जानें फिर क्या हुआ