scriptखुशखबर, दिवाली-छठ पूजा के लिए यूपी परिवहन निगम का तोहफा, 2 नवंबर से दिल्ली से पूर्वांचल के लिए चलेंगी तीन हजार स्पेशल बसें | Lucknow Diwali Chhath Puja UPSRTC gift Nov 2 Delhi Purvanchal 3000 bus | Patrika News
लखनऊ

खुशखबर, दिवाली-छठ पूजा के लिए यूपी परिवहन निगम का तोहफा, 2 नवंबर से दिल्ली से पूर्वांचल के लिए चलेंगी तीन हजार स्पेशल बसें

– इन बसों का पूर्वांचल जाने का रुट वाया लखनऊ और कानपुर होगा। प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा ने सभी क्षेत्रीय व सेवा प्रबंधकों को इन बसों के बेहतर संचालन का निर्देश जारी किया है

लखनऊOct 30, 2021 / 12:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

खुशखबर, दिवाली-छठ पूजा के लिए यूपी परिवहन निगम का तोहफा, 2 नवंबर से दिल्ली से पूर्वांचल के लिए चलेंगी तीन हजार स्पेशल बसें

खुशखबर, दिवाली-छठ पूजा के लिए यूपी परिवहन निगम का तोहफा, 2 नवंबर से दिल्ली से पूर्वांचल के लिए चलेंगी तीन हजार स्पेशल बसें

लखनऊ. दिवाली और छठ पूजा के लिए यूपी परिवहन निगम दिल्ली से पूर्वांचल के लिए दस दिनों के लिए दो नवंबर से स्पेशल साधारण व एसी बसें चलाएगा। परिवहन निगम 3000 विशेष बसों का संचालन करेगा। इन बसों का पूर्वांचल जाने का रुट वाया लखनऊ और कानपुर होगा। प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा ने सभी क्षेत्रीय व सेवा प्रबंधकों को इन बसों के बेहतर संचालन का निर्देश जारी किया है।
पर्याप्त यात्री होने पर बस चलाएं :- यूपी परिवहन निगम के जारी निर्देश में कहा गया है कि, ये स्पेशल बसें 2 नवम्बर से 11 नवंबर तक चलेंगी। चालकों-परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि पर्याप्त यात्री होने पर इन्हें गंतव्य के लिए सीधे चलाया जाए। रूट पर सवारी होने पर उन्हें भी बैठाएं। निर्देश न मानने वाले चालकों-परिचालकों पर कार्रवाई होगी।
छुट्टी पर रोक :- बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छता और सूचना प्रसारण की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधकों को 10-10 हजार रुपए दिए गए हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।
प्रोत्साहन राशि मिलेगी :- दिवाली से छठ पूजा के बीच जो चालक-परिचालक नौ दिन ड्यूटी करेंगे उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। संविदा चालक व परिचालक 350 रुपए प्रतिदिन के रेट से अधिकतम 3150 रुपए जबकि ग्रामीण रूट के संविदा चालकों व परिचालकों को 400 रुपए प्रतिदिन के रेट से अधिकतम 4000 रुपए प्रोत्साहन मिलेगा। चहीं जो संविदा चालक व परिचालक तय किमी से अधिक किमी अर्जित करेंगे तो उनको एक हजार रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो