
electricity bill
लखनऊ. electricity bill new facility विद्युत उपभोक्ता अब बिजली जमा करने के लिए परेशान न हो। बिजली विभाग नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। आने वाली तीन नवम्बर से लेसा के मीटर रीडर घर से ही बिजली बिल लेंगे और उसके बाद हाथों हाथ रसीद भी देंगे। इससे पहले मीटर रीडर उपभोक्ता से चेक ही ले सकते थे लेकिन अब नगद भुगतान भी लेकर जमा कर सकेंगे। हालांकि ई-सुविधा केंद्र व ऑनलाइन भुगतान की सुविधा पूर्ववत रहेगी।
मौके पर देंगे रसीद:- पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने नई एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि मीटर रीडिंग के साथ ही मौके पर बिजली बिल की वसूली की जिम्मेदारी भी निभाएं। अगर उपभोक्ता बिल का भुगतान तत्काल करना चाहते हैं तो उनसे बिल की धनराशि लेने के बाद मौके पर ही रसीद दें। इस सुविधा से राजधानी लखनऊ के करीब 10 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
उपभोक्ता को सुविधा मिलेगी :- मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि कई बिजली उपभोक्ता बिल पाने के बाद भी किन्हीं कारणों से भुगतान नहीं कर पाते। ऐसे उपभोक्ताओं को इस सुविधा से काफी सहूलियत मिलेगी और इससे राजस्व वसूली भी बढ़ेगी।
Published on:
31 Oct 2021 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
