2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल जमा कराने के लिए अब न हों परेशान, नई सुविधा शुरू

- आने वाले तीन नवम्बर से शुरू हो जाएगी नई सुविधा- विद्युत उपभोक्ता को मिलेगा भारी फायदा- मीटर रीडर को मिली नई जिम्मेदारी, कैश लेंगे साथ ही देंगे रसीद

less than 1 minute read
Google source verification
electricity bill

electricity bill

लखनऊ. electricity bill new facility विद्युत उपभोक्ता अब बिजली जमा करने के लिए परेशान न हो। बिजली विभाग नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। आने वाली तीन नवम्बर से लेसा के मीटर रीडर घर से ही बिजली बिल लेंगे और उसके बाद हाथों हाथ रसीद भी देंगे। इससे पहले मीटर रीडर उपभोक्ता से चेक ही ले सकते थे लेकिन अब नगद भुगतान भी लेकर जमा कर सकेंगे। हालांकि ई-सुविधा केंद्र व ऑनलाइन भुगतान की सुविधा पूर्ववत रहेगी।

मौके पर देंगे रसीद:- पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने नई एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि मीटर रीडिंग के साथ ही मौके पर बिजली बिल की वसूली की जिम्मेदारी भी निभाएं। अगर उपभोक्ता बिल का भुगतान तत्काल करना चाहते हैं तो उनसे बिल की धनराशि लेने के बाद मौके पर ही रसीद दें। इस सुविधा से राजधानी लखनऊ के करीब 10 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

उपभोक्ता को सुविधा मिलेगी :- मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि कई बिजली उपभोक्ता बिल पाने के बाद भी किन्हीं कारणों से भुगतान नहीं कर पाते। ऐसे उपभोक्ताओं को इस सुविधा से काफी सहूलियत मिलेगी और इससे राजस्व वसूली भी बढ़ेगी।

खुशखबर, दिवाली-छठ पूजा के लिए यूपी परिवहन निगम का तोहफा, 2 नवंबर से दिल्ली से पूर्वांचल के लिए चलेंगी तीन हजार स्पेशल बसें