6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Heat Wave: लखनऊ में गर्मी का कहर: पारा 39 डिग्री पार, पानी की किल्लत ने बढ़ाई चिंता

Lucknow temperature: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई इलाकों में पानी की कमी की समस्या सामने आ रही है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और जल संकट से निपटने की कोशिशें जारी हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 05, 2025

मंडल के जिलों में भी तेज धूप और गर्म हवाओं का असर

मंडल के जिलों में भी तेज धूप और गर्म हवाओं का असर

Lucknow Heat Alert : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गर्मी ने इस बार समय से पहले ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में ही शहर का पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है। वहीं गर्मी के साथ-साथ अब पानी की कमी भी चिंता का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें: लू से बचाव के लिए सरकारी प्रयास तेज, जनता के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी

पारा चढ़ा, जनजीवन बेहाल

शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही धूप तेज रही और दोपहर होते-होते गर्म हवाएं चलने लगीं। लोगों को छतरी और गमछा लेकर निकलना पड़ा। जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे जल्द से जल्द घर लौटने की कोशिश करते दिखे।

पानी की कमी ने बढ़ाई चिंता

तेज गर्मी के चलते जल स्रोतों पर दबाव बढ़ गया है। कई इलाकों में हैंडपंप सूखने लगे हैं, तो वहीं नगर निगम की पाइपलाइन से भी पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इंदिरा नगर, आशियाना, गोमती नगर, चौक और राजाजीपुरम जैसे इलाकों से पानी की कमी की शिकायतें सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में 48 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश, जानिए अपडेट

मंडल के अन्य जिलों का हाल

लखनऊ मंडल के अन्य जिलों—हरदोई, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेली—में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। हरदोई में शनिवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री, उन्नाव में 39 डिग्री और सीतापुर में 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या और गंभीर होती जा रही है, जहां टैंकरों पर निर्भरता बढ़ती जा रही है।

नगर निगम और जल संस्थान सतर्क

लखनऊ नगर निगम और जल संस्थान ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया है। पाइपलाइन की मरम्मत, हैंडपंपों की सफाई और अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है। जल संस्थान के महाप्रबंधक ने बताया कि शहर में कुल 1,500 ट्यूबवेल हैं, जिनमें से 95% सक्रिय हैं, लेकिन अधिक उपयोग के कारण दबाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: हरदोई, बाराबंकी, लखीमपुर में सुबह-शाम ठंडी हवा, दिन में तेज धूप – जानिए आने वाले 5 दिनों का हाल

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों के लिए सलाह जारी की है। धूप में निकलने से बचने, खूब पानी पीने और हल्का भोजन करने की सलाह दी गई है। वृद्धों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

प्रशासन की कार्ययोजना

लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा है कि जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने और फील्ड में गश्त बढ़ाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। प्राथमिकता वाले इलाकों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अगले 48 घंटे में मौसम का यू टर्न, इन जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, फसलों को हो सकता नुकसान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले एक सप्ताह तक लखनऊ और आसपास के जिलों में गर्मी और बढ़ेगी। हल्की लू चलने की संभावना भी जताई गई है। तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे जल संकट और गहरा सकता है।