
Uttar Pradesh Weather
Rain Alert Up: उत्तर प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी और लखीमपुर जिलों में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सुबह और शाम को जहां ठंडी हवाएं चल रही हैं, वहीं दोपहर में तेज धूप और गर्मी का असर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जबकि अन्य इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश में वायुमंडलीय दबाव के कारण हवाओं की दिशा बदल रही है, जिससे दिन और रात के तापमान में अंतर बना रहेगा। हरदोई, बाराबंकी और लखीमपुर में सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चलेंगी, लेकिन दोपहर में तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हीट वेव (लू) की स्थिति अभी नहीं बनेगी, लेकिन दोपहर के समय गर्मी का असर तेज हो सकता है।
संबंधित विषय:
Published on:
03 Apr 2025 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
